Samachar Nama
×

इस दिशा में बनी सीढ़ियां घर में लाती है सकारात्मकता

know some vastu tips related stairs

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र हर व्यक्ति के जीवन और घर परिवार से गहरा संबंध रखता हैं वास्तु अनुसार घर पर पड़ा सामान व गलत दिशा पर बनी चीजें व्यक्ति पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं वहीं घर की सीढ़ियां भी हम पर अपना गहरा असर छोड़ती हैं गलत दिशा व सही तरीके से ना बनी सीढ़ियों से घर में वास्तुदोष व नकारात्मकता पैदा हो सकती हैं ऐसे में आर्थिक, मानसिक तौर पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं अगर आप कुछ चीजों का ध्यान रखकर घर का वास्तुदोष ठीक कर सकते हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह की सीढ़ियां तरक्की व खुशहाली के मार्ग को खोलती हैं तो आइए जानते हैं। 

know some vastu tips related stairs
 
वास्तु अनुसार घर पर सीढ़ियां नैऋत्य कोण यानी दक्षिण पश्चिम या उत्तर पश्चिम दिशा में बनवानी चाहिए यह शुभ मानी जाती हैं इससे घर में सुख समृद्धि व खुशहाली का वास होता हैं घर में सकारात्मकता फैलती हैं साथ ही घर के सदस्यों की तरक्की होती हैं इसके अलावा ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा में बनी सीढ़ियां अशुभ मानी जाती हैं इससे आर्थिक और स्वास्थ्य का नुकसान हो सकता हैं साथ ही नौकरी व कारोबार से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं।

know some vastu tips related stairs

कई घरों में मकान मालिक किराएदार को ऊपरी मंजली में रहने देते हैं और खुद ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं ऐसे मकान पर घर की सीढ़ियां मुख्य द्वार के एकदम सामने नहीं होनी चाहिए इससे किराएदार तो तरक्की करते हैं मकान मालिक को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं इसके अलावा उत्तर दिशा में बनी सीढ़ियों के कारण मकान मालिक को दिल से जुड़ी समस्या हो सकती हैं। 

know some vastu tips related stairs

वास्तु अनुसार घर की सीढ़ियां 7, 11, 17, 19 या 21 की संख्या में होनी चाहिए इससे घर में खुशियों का संचार होता हैं साथ ही तरक्की के रास्ते खुलते हैं इसके साथ ही घर के मुखिया का मान सम्मान बना रहता हैं कई लोग सीढ़ियों के नीचे पड़ी खाली जगह पर सामान रखने लगते हैं मगर ऐसा करने से बचना चाहिए वहां पर किचन, बाथरूम, फिश एक्वेरियम नहीं होना चाहिए इससे आर्थिक समस्या झेलनी पड़ सकती हैं इसके साथ ही परिवार के सदस्यों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं। अगर आपके घर की सीढ़ियां गलत दिशा में बनी है तो बिना तोड़ फोड़ किए भी इससे वास्तुदोष दूर कर सकते हैं इसके लिए आपको बस सीढ़ियों के नीचे एक पीरामिड रखना स्थापितना करना होगा। इस बात का ध्यान रखें कि सीढ़ियों पर रोशनी का पूरा प्रबंध हो। 

know some vastu tips related stairs

Share this story