Samachar Nama
×

घर में लगा लें ये पौधा, धन की देवी हमेशा रहेंगी मेहरबान 

Astro tips for money

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र में कई ऐसे पौधे हैं जिन्हें बेहद शुभ और सकारात्मकता से भरा माना जाता हैं मान्यता है कि इन पौधों को अगर घर की सही दिशा व स्थान पर लगाया जाए तो घर की नकारात्मकता का नाश हो जाता हैं और चारों ओर सकारात्मक शक्ति का संचार होता हैं इन्हीं पौधें में से एक पौधा कनेर का हैं जिसका सीधा संबंध धन की देवी माता लक्ष्मी से है।

Astro tips for money

कहा जाता हैं कि जिस घर में कनेर के फूलों वाला पौधा लगा होता हैं वहां माता लक्ष्मी सदा निवास करती हैं और परिवार को कभी भी आर्थिक तंगी व दुख परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। ऐसे में अगर प भी कनेर के पौधे को घर में लगाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Astro tips for money

कनेर के पुष्प देखने में जितने सुंदर लगते हैं उतने ही पवित्र भी माने जाते हैं मान्यता है कि इस पौधे को अगर सही तरीके से घर में लगाया जाए तो बहुत लाभ मिलता है और आसपास का माहौल भी सकारात्मक बना रहता हैं इसके अलावा इस पौधे को घर में लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन धान्य में वृद्धि करती हैं।

Astro tips for money

वही ज्योतिष में कनेर के से जुड़े उपाय भी बताए गए हैं जिसके अनुसार शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में उन्हें सफेद कनेर अर्पित करें ऐसा करने से घर में बरकत बनी रहती हैं और करियर व कारोबार में भी तरक्की मिलती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पीले कनेर में विष्णु का वास होता हैं ऐसे में अगर इस पौधे को घर में लगाया जाए तो सौभाग्य में वृद्धि होती हैं साथ ही वैवाहिक जीवन भी सुख रहता हैं। 

Vastu tips for kaner plant

Share this story