Samachar Nama
×

आपकी किस्मत बदल सकता है रसोई का चकला बेलन, जानिए कैसे

Best vastu tips related chakla belan

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी की रसोई में रोटी बनाने के लिए चकला बेलन का प्रयोग किया जाता हैं ऐसे में ये हर रसोई में सरलता से मिल जाएगा। लेकिन रोटी बनाने वाला ये चकला बेलन व्यक्ति कि किस्मत पर भी असर डालता हैं वास्तु अनुसार जीवन में चकला बेलन भी बेहद खास महत्व रखता हैं ऐसे में इसे खरीदने से लेकर संभालने तक कई बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं तभी जीवन में सुख समृद्धि की बरकत बनी रहेगी। तो आज हम आपको चकला बेलन से जुड़े कुछ खास वास्तु टिप्स बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

 Best vastu tips related chakla belan
  
अधिकतर लोग बाजार में जाकर कभी भी शॉपिंग कर लेते हैं मगर वास्तु अनुसार चकला बेलन खास मुहूर्त व दिन में ही खरीदना चाहिए इसे बुधवार के दिन खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता हैं इसके विपरीत मंगलवार और शनिवार के दिन चकला बेलन खरीदने से बचना चाहिए इससे घर में परेशानियां आती हैं।

Best vastu tips related chakla belan वही बाजार में हर चीज की वैरायटी मिलती हैं इसलिए अक्सर महिलाएं चकला बेलन भी अलग तरह का खरीदना पसंद करती हैं मगर इसे खरीदते वक्त इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि इसपर रोटी बनाते वक्त आवाज नहीं आनी चाहिए ऐसे चकला बेलन को अशुभ माना गया हैं कहा जाता है कि आवाज वाले चकला बेलन से घर में अशांति का मौला बढ़ता हैं इसके साथ ही धन हानि का भी कारण बन जाता हैं। 

Best vastu tips related chakla belan

कई महिलाएं चकला बेलन को रोजाना नहीं धोती हैं मगर इससे घर में वास्तुदोष पैदा होता हैं ऐसे में घर परिवार को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं इसके अलावा बिना धोएं चकला बेलन इस्तेमाल करने से सेहत पर बुरा असर पड़ता हैं इसलिए रोजाना रोटी बनाने से पहले इसे अच्छे से धो लें। अगर आप भी चकले को उल्टा करके रखती है तो अपनी इस गलती को सुधार लें। इससे वास्तुदोष उत्पन्न होता हैं। चकला बेलन आटे या चावल के डिब्बे पर भी ना रखें। वास्तु अनुसार इसे अशुभ माना जाता हैं। 

Best vastu tips related chakla belan

Share this story