Samachar Nama
×

सही दिशा में रखें अपने जूते-चप्पल हो सकता है वास्तु दोष जाने यहां

जब भी कोई अपने घर आता है तो वह जल्दी में या थकावट के कारण अपने जूत चप्पल कहीं पर भी निकाल देता हैं यहां वहां पटक देता हैं। इससे आपके घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता हैं और घर में नकारात्मक उर्जा का निवास होता हैं। इससे आपको परेशानियां हो सकती हैं एवं
सही दिशा में रखें अपने जूते-चप्पल हो सकता है वास्तु दोष जाने यहां

जब भी कोई अपने घर आता है तो वह जल्दी में या थकावट के कारण अपने जूत चप्पल कहीं पर भी निकाल देता हैं यहां वहां पटक देता हैं। इससे आपके घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता हैं और घर में नकारात्मक उर्जा का निवास होता हैं। इससे आपको परेशानियां हो सकती हैं एवं आर्थिक हानि भी हो सकती हैं।

जब भी घर पर आए तो अपने जूते चप्पलों को पूर्व या उत्तर दिशा में न रखें। अपने घर में गंदे जूते चप्पलों को उत्तर दिशा में रखने से पॉजिटिव एनर्जी भी नेगेटिव में परिवर्तित हो जाती हैं।

नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश जहां पर रहता हैं वहां हमेशा हानि होती हैं। आपकी मेहनत भी बेकार रहती हैं ​जीवन में कष्ट आने लग जाते हैंं। इसलिए हमेशा अपने जूते-चप्पलों को पश्चिम या दक्षिण दिशा में ही खोलना चाहिए।

Share this story