Samachar Nama
×

घर की इस दिशा में रखें चांदी का हाथी, परिवार पर नहीं मंडराएगा कोई खतरा

Vastu tips for sliver elephant

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर कोई अपने जीवन में सुख शांति और समृद्धि चाहता है इसके लिए वह दिनों रात प्रयास करता रहता है लेकिन अगर फिर भी समस्याएं जीवन में बढ़ती जा रही है और पीछा नहीं छोड़ रही है तो ऐसे में कुछ उपायों को आजमाना लाभकारी माना जाता है अगर आप भी परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते है तो वास्तु और ज्योतिष में बताए गए कुछ उपायों को कर सकते है। 

Vastu tips for sliver elephant

मान्यता है कि इन उपायों से घर परिवार के हर एक सदस्य को लाभ होता है ऐसे में घर के वास्तुदोष को दूर करने और किस्मत चमकाने के लिए आप घर में चांदी का हाथी रख सकते है मान्यता है कि इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है और परेशानियां भी द्वार छोड़ देती है तो आज हम आपको चांदी का हाथी घर में रखने की सही दिशा और स्थान के बारे में बता रहे है तो आइए जानते है। 

Vastu tips for sliver elephant

वास्तु से जुड़े नियम—
वास्तुशास्त्र क अनुसार कई ऐसी चीजे है जिन्हें अगर धर में सही दिशा और स्थान पर रखा जाए तो व्यक्ति की किस्मत खुल जाती है और शुभ परिणाम मिलते है वास्तु की मानें तो चांदी का हाथी घर में रखने से सकारात्मकता का संचार होता है और परिवार के सदस्यों की खूब तरक्की भी होने लगती है इसे घर में रखने से धन आगमन के मार्ग खुल जाते है। ऐसे में अगर आप भी चांदी के हाथी का पूरा लाभ उठाना चाहती है तो इसे सही दिशा में रखना जरूरी है। 

Vastu tips for sliver elephant

मान्यता है कि चांदी के हाथी को लिविंग रूम में रखना उत्तम होता है इसे पूर्व दिशा में रखा जा सकता है इसके साथ ही आपको बता दें कि भूलकर भी चांदी के हाथी को पश्चिम या दक्षिण दिशा में ना रखें मान्यता है कि इससे अशुभ परिणाम मिलते है। अगर आप चांदी का हाथी नहीं भी खरीद सकते है तो इसके अलावा आप पीतल या पत्थर के हाथी को भी घर में रख सकते है लेकिन प्लास्टिक या फिर प्लास्टर आफ पेरिस का हाथी घर में नहीं रखना चाहिए इससे वास्तुदोष पैदा हो सकता है। 

Vastu tips for sliver elephant

Share this story