Samachar Nama
×

बेहद अशुभ माना जाता है फर्श पर इन चीजों का गिरना, पूरे परिवार को होती हैं हानि

vastu

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में वास्तुविज्ञान को विशेष महत्व दिया जाता हैं वही किसी भी कार्य को करते वक्त वास्तु का ध्यान रखना बेहद जरूरी माना गया हैं वास्तु अनुसार कई ऐसी चीजें बताई गई हैं जिनका फर्श पर​ गिरना अशुभ माना जाता हैं

vastu वास्तु अनुसार अगर ये चीजें बार बार जमीन पर गिरे तो यह इस बात का संकेत होता हैं कि आपके घर के वास्तु में कमी हैं इसके चलते घर के लोगों को इसके बुरे प्रभाव को भी झेलना पड़ता हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन चीजों का जमीन पर गिरना बेहद अशुभ माना जाता हैं तो आइए जानते हैं। 

vastuकई बार ऐसा होता हैं कि रसोई में दूध को गर्म करने के लिए रखते हैं और बाद में भूल जाते हैं जिसके चलते दूध रसोई में फैल जाता हैं कई बाद हमारे हाथ से दूध से भरा बर्तन गिर जाता हैं अगर ऐसा कभी कभार हो तो चिंता की बात नहीं है लेकिन अगर ऐसा बार बार हो तो यह इस बात का संकेत देता हैं कि आपके घर में नकारात्मक शक्तियों का वास हैं।

milk मान्यताओं के अनुसार तेल का संबंध भगवान शनिदेव से होता हैं शनि के कोप से बचने के लिए शनिवार को तेल का दान करने की परंपरा भी हैं ऐसे में अगर फर्श पर बेल गिर जाए तो इसे वास्तु के हिसाब से अशुभ माना जाता हैं मान्यता है कि ऐसा होने से आपके कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं और परिवार को धन की हानि भी उठानी पड़ सकती हैं। 

telशास्त्रों में अन्न के बाद नमक को महत्वपूर्ण माना गया हैं ऐसे में घर में नमक बिखर जाए तो इसे अपशकुन माना जाता हैं नमक का गिरना शुक्र और चंद्रमा से संंबंधित नकारात्मक प्रभाव को दर्शाता हैं अगर आपके घर में बार बार नमक गिरने की घटनाएं हो रही हो तो यह इस बात का संकेत होता है कि आपके घर में कोई वास्तुदोष हैं जिसे दूर करना जरूरी हैं। 

saltकभी कभी भोजन की थाली या दूसरी खाने पीने की चीजें गिर जाती हैं ऐसा होने में कुछ भी असामान्य नहीं हैं अगर ऐसी घटनाएं बार बार हो रही हैं तो समझ जाना चाहिए कि कुछ गड़बड़ जरूर हैं अन्न का हाथ से गिरना इस बात का संकेत है कि अन्नपूर्णा देवी आपसे किसी बात से रुष्ट हैं ऐसे में अन्नपूर्णा देवी को प्रसन्न करने के लिए रसोई में उनकी कोई तस्वीर जरूर लगानी चाहिए। 

Eating too much salt is very harmful, keep these things in mind

Share this story