Samachar Nama
×

अगर वास्तुदोष से चाहते हैं छुटकारा, तो इस दिशा में लगाएं हनुमान जी की तस्वीर

Vastu tips know which direction should keep hanuman image to get happy and prosperous life

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिनों को किसी न किसी देवी देवता की पूजा के लिए विशेष माना गया हैं वही मंगलवार का दिन हनुमान पूजा को समर्पित हैं इस दिन हनुमान जी की आराधना करना श्रेष्ठ माना जाता हैं इस दिन भक्त हनुमान जी की विधि विधान से पूजा करते हैं आज के दिन पूजा पाठ करने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं

Vastu tips know which direction should keep hanuman image to get happy and prosperous life

कई श्रद्धालु मंगलवार के दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए उपवास भी रखते हैं इस दिन और पूजन करने से हनुमान जी आपके सभी कष्ट और संकट दूर कर देते हैं तो आज हम आपको जीवन में सुख शांति और समृद्धि लाने और वास्तुदोष दूर करने के तरीके बता रहे हैं तो आइए जनते हैं। 

Vastu tips know which direction should keep hanuman image to get happy and prosperous lifeहनुमान जी बुद्धि और बल के देवता हैं वास्तु में दिशा का खास महत्व होता हैं अगर आप वास्तु के बारे में जानकारी रखते हैं तो पता होगा कि घर की पेंटिग से लेकर सुई तक को सही दिशा में रखने से घर में सुख समृद्धि आती हैं वास्तु में हनुमान जी की तस्वीर और प्रतिमा लगाने के महत्व और नियम के बारे में बताया गया हैं अगर वास्तु का ध्यान रखकर हनुमान जी की प्रतिमा लगाई जाएं तो नकारात्मकता दूर करके कई समस्याओं से बचा जा सकता हैं इससे घर परिवार में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली के साथ तरक्की के मार्ग खुलते हैं।  

Vastu tips know which direction should keep hanuman image to get happy and prosperous life

वास्तु अनुसार घर में हनुमान जी की पंचमुखी तस्वीर या मूर्ति लगाना चाहिए। ऐसा करने से घर से  हर तरह की नकारात्मकता दूर होती हैं जिस घर में हनुमान की पंचमुखी तस्वीर लगाते हैं वहां सुख समृद्धि का वास होता हैं। घर की दक्षिण दिशा में हनुमान जी की बैठे हुए मुद्रा में तस्वीर लगाना चाहिए इससे घर में सकारात्मकता का संचार होता हैं घर के सदस्यों के बीच अपसी प्रेम बढ़ाने के लिए वास्तु में कई उपाय बताए गए हैं घर के लिविंग रूम में प्रभु श्रीराम के चरणों में बैठे हनुमान जी की तस्वीर लगानी चाहिए। इस प्रकार की तस्वीर लगाने से घर में सकारात्मकता रहती हैं इसके अलावा धार्मिक भावन भी जाग्रत होती हैं। 

Vastu tips know which direction should keep hanuman image to get happy and prosperous life

Share this story