Samachar Nama
×

अगर बिजनेस में चाहिए तरक्की तो अपनाएं ये वास्तुटिप्स

If you want progress in business then adopt these special vastu tips

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता हैं बिजनेस में तरक्की हर कोई चाहता हैं कई बार बहुत कोशिश के बाद भी बिजनेस में आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिलती हैं बिजनेस में तरक्की के लिए वास्तु का खास महत्व होता हैं

If you want progress in business then adopt these special vastu tips

वास्तु के जानकर बताते हैं कि वास्तुदोष बिजनेस की तरक्की में बाधा उत्पन्न करता हैं बिजनेस के वास्तुदोष को दूर करने के लिए वास्तुटिप्स अहम हैं वास्तु अनुसार आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बिजनेस में तरक्की के लिए कुछ वास्तुटिप्स बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

If you want progress in business then adopt these special vastu tips

शुक्लपक्ष के गुरुवार के दिन हल्दी और गोमती चक्र पर तिलक लगाकर एक पीले वस्त्र में बांधकर रख दें। इस पोटली को व्यापार स्थल या दफ्तर के प्रवेश द्वार पर लटका दें आप चाहें तो इसे कैश काउंटर में भी रख सकते हैं। बिजनेस के लिए निकलने से पहले अपने हाथ से गाय, कुत्ता या कौओं को रोटी जरूर खिलाएं। ऐसा करने से व्यापार में तरक्की होती रहती हैं साथ ही व्यापार में फंसे हुए पैसे जल्द वापस मिल जाते हैं। 

If you want progress in business then adopt these special vastu tips

बिजनेस या कारोबार में तरक्की के लिए बुरी नजर से बचकर रहना एक खास बात हैं इसके लिए नींबू और हरी मिर्च का प्रयोग करना चाहिए एक नींबू और सात हरी मिर्च लेकर माला बना लें इसे दुकान में ऐसी जगह पर लटकाएं जहां ग्राहकों की नजर पड़ें। केसर के घोल में कच्चे सूत को भिगो लें। इसके बाद इसे अपने बिजनेस स्थल पर किसी जगह पर बांध दें या गल्ला में रख दें। ऐसा करने से वास्तुदोष दूर हो जाता हैं। वही बिजनेस स्थल पर अपना मुंह हमेशा उत्तर पूरब या उत्तर पूरब के कोने में करके बैठें इस तरह बैठने से व्यापार स्थल का वास्तुदोष दूर हो जाता हैं जिससे व्यापार में तरक्की होती रहती हैं। 
If you want progress in business then adopt these special vastu tips

Share this story