Samachar Nama
×

इन नियमों का करेंगे पालन तो कभी खाली नहीं होगी तिजोरी 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है इसमें व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हर एक चीज़ को लेकर नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना लाभकारी होता है लेकिन अनदेखी समस्याओं को पैदा करती है, वास्तुशास्त्र में तिजोरी को रखने से जुड़े नियम बताए गए है जिनका अगर पालन किया जाए तो लाभ मिलता है तो हम आपको बता रहे हैं कि किस दिशा में तिजोरी का खुलना शुभ नहीं होता है तो आइए जानते हैं।

vastu tips for tijoriइन बातों का रखें खास ध्यान—
वास्तुशास्त्र के अनुसर घर में आर्थिक गतिविधियों के लिए सबसे उपयुक्त दिशा दक्षिण पश्चिम को माना गया है लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि इस दिशा में घर की तिजोरी दक्षिण या पश्चिम दिशा में ना खुले। वास्तु अनुसार इस दिशा में तिजोरी के दरवाजे का खुलना अच्छा नहीं माना जाता है मान्यता है कि इस दिशा में अगर दरवाजा खुलता है तो व्यक्ति को धन हानि का सामना करना पड़ सकता है।

vastu tips for tijori

वास्तु अनुसार गहने, नकदी और धन से जुड़े दस्तावेजों को घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में रखें। इस स्थान पर तिजोरी या अलमारी का दरवाजा उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। वास्तु अनुसार इसे शुभ माना जाता है

vastu tips for tijori

मान्यता है कि इससे आर्थिक समृद्धि और धन का संचय बढ़ता है।लेकिन भूलकर भी दक्षिण पश्चिम दिशा में तिजोरी का दरवाजा नहीं खुलना चाहिए इसे अशुभ माना जाता है मान्यता है कि इससे परिवार की तरक्की रुक जाती है और आर्थिक संकट भी झेलना पड़ेगा। 

vastu tips for tijori

Share this story