Samachar Nama
×

अगर आप भी हैं आर्थिक तंगी से परेशान तो जरूर आपकी इन हरकतों ने आपको इस मोड़ पर लाकर कर दिया है खड़ा

​​​​​​​

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर कोई धनवान बनना चाहता है इसके लिए लोग खूब प्रयास भी करते हैं लेकिन मेहनत के बाद भी अगर आर्थिक तंगी बनी हुई है या फिर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है तो इसके पीछे का कारण आपकी कुछ बुरी आदतें भी हो सकती है।

vastu tips for negativity in home 

वास्तुशास्त्र के अनुसार व्यक्ति की कुछ गलतियां उसे दरिद्र बना देती है ऐसे घरों में लक्ष्मी जी का वास कभी नहीं होता है जिसके कारण परिवार में गरीबी, दरिद्रता और बीमारियों का वास होने लगता है तो आज हम आपको बता रहे हैं कि वो कौन सी गलतियां हो सकती है जिम्मेदार। 

vastu tips for negativity in home 

तंगी के लिए ये गलतियां हैं जिम्मेदार—
वास्तु अनुसार बेड पर भोजन करना उचित नहीं माना जाता है इससे घर में वास्तुदोष लगता है और नकारात्मकता आती है जिससे परिवार की सुख शांति भी प्रभावित होती है साथ ही आर्थिक तंगी व दरिद्रता का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष की मानें तो सूरज ढलने के बाद किसी को भी उधार नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से परेशानियां पैदा होती है साथ ही कर्ज भी बढ़ने लगता है और सुख समृद्धि का जीवन में अभाव होने लगता है साथ ही आपकी ये आदत धन हानि का भी कारण बनती है। 

vastu tips for negativity in home 

कुछ लोग रात के वक्त झाड़ू लगाते हैं जिसे वास्तु में सही नहीं माना गया है ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज़ हो जाती है साथ ही घर के वास्तु देवता भी रुष्ट हो जाते हैं जिससे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। रात के वक्त अधिकतर महिलाएं रसोई में जूठे बर्तनों को छोड़ देती है ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए इससे अन्नपूर्णा देवी नाराज़ हो जाती है साथ ही वास्तुदोष भी पैदा होता है। 


vastu tips for negativity in home 

Share this story