Samachar Nama
×

नौकरी और कारोबार में नहीं मिल रही तरक्की, तो तुलसी जल से करें ये आसान उपाय

tulsi pani upay gets rid of many problems

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना गया हैं प्रत्येक सनातन धर्मी के घर में तुलसी का पौधा जरूर लगा होता हैं तुलसी न केवल सबसे अधिक पूजनीय पौधा हैं बल्कि इससे घर में हमेशा सकारात्मकता का वास होता हैं जिन घरों में तुलसी की नियमित पूजा और देखभाल होती हैं वहां पर हमेशा सुख समृद्धि, शांति और खुशहाली बनी रहती हैं तुलसी की तरह ही उसके पानी के भी अनेक फायदे हैं तुलसी के पत्ते डालकर बनाया गया पानी काफी पवित्र माना जाता हैं तुलसी के पानी का उपाय कर लेने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर परिवार में खुशहाली का आगमन होता हैं तो आज हम आपको तुलसी के पानी से जुड़ा विशेष उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

tulsi pani upay gets rid of many problems
 
भगवान श्रीकृष्ण को तुलसी अतिप्रिय हैं कान्हा जी को तुलसी केपानी से स्नान करवाने से वे बहुत प्रसन्न होते हैं और श्रद्धालुओं पर उनकी कृपा बरसती हैं अगर आप भी श्रीकृष्ण की कृपा चाहते हैं तो उन्हें तुलसी के पानी से स्नान करवाना न भूलें। तुलसी की पत्तियां रातभर पानी में भिगोएं। इसके बाद सुबह शाम पूजा के बाद उस पानी को पूरे घर में छिड़काव करें घर का कोई भी कोना इस तुलसी जल से छूटना नहीं चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मकता घर से भाग जाती हैं और घर में सकारात्मक शक्तियों का वास होता हैं।

tulsi pani upay gets rid of many problems

वही अगर परिवार में कोई व्यक्ति लंबे वक्त से बीमार चल रहा है तो उस पर तुलसी के पानी का छिड़काव करें यह छिड़काव करीब एक हफ्ते तक सुबह शाम पूजा के बाद होना चाहिए ऐसा करने से शरीर में घुसी असाध्य बीमारियां अपना असर खोने लगती हैं और व्यक्ति धीरे धीरे स्वस्थ हो जाता हैं। 

tulsi pani upay gets rid of many problems

अगर काफी मेहनत के बाद भी नौकरी बिजनेस में तरक्की नहीं हो रही हैं तो तुलसी के पत्तों को तीन दिन तक पानी में भिगोकर रखें। इसके बाद उस पानी का छिड़काव अपने दफ्तर, दुकान या कारखाने पर सुबह शाम पूजा के बाद करें। इससे कारोबार में तरक्की के मार्ग खुल जाते है। आप जॉब वाली जगह पर इस पवित्र पानी का छिड़काव करके तरक्की प्राप्त कर सकते हैं। 

tulsi pani upay gets rid of many problems

Share this story