Samachar Nama
×

Happy New Year 2025 नए साल पर इन चीजों को मुफ्त देना पड़ सकता है भारी, ना करें ऐसी गलती

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है इसमें व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हर एक चीज़ को लेकर नियम और कायदें बताए गए हैं जिनका पालन करना लाभकारी होता है लेकिन अनदेखी समस्याओं को पैदा करती है

vastu tips never give these things to anyone for free

वास्तुशास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें है जिन्हें भूलकर भी मुफ्त में ना तो देना चाहिए और ना ही लेना चाहिए। मान्यता है कि इनका लेन देन करने से जीवन में कष्टों का सामना करना पड़ सकता है तो आज हम आपको बता रहे हैं इन्हीं के बारे में। 

vastu tips never give these things to anyone for free

वास्तु नियमों का करें पालन—
कई बार घर में नमक खत्म हो जाता है तो हम दूसरों से ले लेते हैं या फिर किसी की सहायता करने के लिए उन्हें दे देते हैं लेकिन नमक का संबंध शनि देव से माना गया है। ऐसे में अगर किसी को मुफ्त में नमक दिया जाए तो इससे कर्ज बढ़ जाता है साथ ही साथ रोग बीमारियां भी आती है इसके साथ ही नुकीली चीजें जैसे चाकू, सुई आदि को भी मुफ्त में नहीं देना चाहिए।

vastu tips never give these things to anyone for free

वास्तु अनुसार लोहे का संबंध शनि देव से होता है ऐसे में लोहे का सामान न तो किसी को देना चाहिए और ना ही फ्री में लेना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में तनाव और बाधाएं आती है इसके साथ ही शनिदेव भी नाराज़ हो जाते हैं तेल भी मुफ्त में नहीं देना चाहिए। लेकिन इन चीजों का दान किया जा सकता है। गलती से भी किसी को उपहार में पर्स या रूमाल नहीं देना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और तरक्की रुक जाती है। 

vastu tips never give these things to anyone for free

Share this story