Samachar Nama
×

Happy New Year 2025 अगर आप भी रहें हैं 2024 में पैसों को लेकर परेशान तो ये रही असल वजह, नए साल पर रखें ध्यान  

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: नए सल की शुरुआत होने जा रही है और ऐसे में अधिकतर लोग आने वाले साल के स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं। सभी चाहते हैं आने वाला साल उनके लिए खुशियों से भरा हो। साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी उन पर सदा बनी रहें।

vastu tips for tijori

वास्तुशास्त्र में तिजोरी को रखने से जुड़े नियम बताए गए है जिनका अगर पालन किया जाए तो लाभ मिलता है तो हम आपको बता रहे हैं कि किस दिशा में तिजोरी का खुलना शुभ नहीं होता है तो आइए जानते हैं। 

vastu tips for tijori

नए साल पर रखें वास्तु का ध्यान—
वास्तुशास्त्र के अनुसर घर में आर्थिक गतिविधियों के लिए सबसे उपयुक्त दिशा दक्षिण पश्चिम को माना गया है लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि इस दिशा में घर की तिजोरी दक्षिण या पश्चिम दिशा में ना खुले। वास्तु अनुसार इस दिशा में तिजोरी के दरवाजे का खुलना अच्छा नहीं माना जाता है मान्यता है कि इस दिशा में अगर दरवाजा खुलता है तो व्यक्ति को धन हानि का सामना करना पड़ सकता है।

vastu tips for tijori

वास्तु अनुसार गहने, नकदी और धन से जुड़े दस्तावेजों को घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में रखें। इस स्थान पर तिजोरी या अलमारी का दरवाजा उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। वास्तु अनुसार इसे शुभ माना जाता है मान्यता है कि इससे आर्थिक समृद्धि और धन का संचय बढ़ता है। लेकिन भूलकर भी दक्षिण पश्चिम दिशा में तिजोरी का दरवाजा नहीं खुलना चाहिए इसे अशुभ माना जाता है मान्यता है कि इससे परिवार की तरक्की रुक जाती है और आर्थिक संकट भी झेलना पड़ेगा। 

vastu tips for tijori

Share this story