नहाने के बाद इन कामों को करने से होती है धन हानि, झेलने पड़ते हैं कई बड़े नुकसान
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में मानव जीवन से जुड़ी हर एक चीज़ को लेकर नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना लाभकारी माना गया है। स्नान एक दैनिक प्रक्रिया है जिसे हर कोई सुबह करता ही है माना जाता है कि रोजाना सुबह उठकर स्नान करने से शरीर और मन सकारात्मकत बना रहता है साथ ही नई ऊर्जा का भी संचार होता है।
स्नान को लेकर भी कई सारे नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना लाभकारी माना जाता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि स्नान के बाद कौन से काम गलती से भी नहीं करने चाहिए वरना जिंदगीभर पछताना पड़ सकता है तो आइए जानते हैं।
नहाने के बाद गलती से भी न करें ये काम
वास्तु अनुसार कभी भी चप्पल पहनकर स्नान नहीं करना चाहिए। नहाने से पहले चप्पल उतार दें। अगर ठंड की वजह से आप चप्पल उतारने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं तो नहाने के बाद पैरों पर फिर से पानी गलती से भी नहीं डालना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है। स्नान के बाद कभी भी बाथरूम को गंदा नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करने से राहु और केतु की कु दृष्टि परिवार पर पड़ती है। जिससे अनष्टि होने की संभावना अधिक हो जाती है।
ऐसा करने से घर के लोग संकट से घिर सकते हैं। इसके अलावा बाथरूम में खाली बाल्टी भी नहीं छोड़ना चाहिए। स्नान के बाद बाथरूम से निकलते समय बाल्टी में पानी भर दें नहीं तो इसे उल्टा करके रख दें। वास्तु अनुसार खाली बाल्टी दरिद्रता लेकर आती है। महिलाओं को स्नान के तुरंत बाद मांग में सिंदूर नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से पतियों की उम्र कम हो जाती है और बीमारियों का घर में प्रवेश होता है।