Samachar Nama
×

इस दिशा में भूलकर भी न रखें जलता हुआ दीपक, भस्म हो जाएंगी सारी खुशियां 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: ज्योतिष और वास्तुशास्त्र में दीपक जलाना शुभ माना गया है मान्यता है कि किसी शुभ अवसर के दौरान अगर घर में दीपक जलाया जाए तो इसके कई लाभ मिलते हैं और सकारात्मकता भी आती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में दीपक जलाने से खुशहाली आती है और नकारात्मकता दूर रहती है लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कि घर की किस जगह पर भूलकर भी दीपक नहीं जलाना  चाहिए वरना सुख शांति और धन सब चला जाएगा, तो आइए जानते हैं। 

vastu tips for light a lamp

दीपक से जुड़े जरूरी नियम—
वास्तुशास्त्र के अनुसार दीपक जलाने को लेकर कई वास्तु नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना लाभकारी होता है। वास्तु की मानें तो घर की दक्षिण दिशा में गलती से भी दीपक नहीं जलाना चाहिए। मान्यता है कि दक्षिण दिशा में दीपक जलाना अच्छा नहीं होता है।

vastu tips for light a lamp

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दक्षिण दिशा का संबंध मृत्यु के देवता यमराज से होता है ऐसे में घर की इस दिशा में दीपक जलाकर रखना भयांकर संकट पैदा कर सकता है। घर की दक्षिण दिशा में अगर दीपक जलाया जाए तो आर्थिक संकट भी उत्पन्न होने लगता है साथ ही घर की सुख शांति भी प्रभावित हो सकती है। 

vastu tips for light a lamp

वास्तु की मानें तो घर की खुशहाली बनाए रखना चाहते हैं तो दक्षिण दिशा में दीपक जलाने की भूल न करें वास्तु अनुसार आप घर की उत्तर दिशा में दीपक जलाएं इसे शुभ और मंगलकारी माना जाता है घर की उत्तर दिशा में धन के देवता भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी का वास होता है ऐसे में इस दिशा में दीपक जलाने से घर परिवार में धन की कमी नहीं रहती है।


vastu tips for light a lamp

Share this story