Samachar Nama
×

तिजोरी के पास इस रंग के प्रयोग से होता है बिजनेस में नुकसान

जयपुर। व्यापार को बढाने के लिए लोग अपने व्यापार में विस्तार के लिये पूरी मेहनत करते है, लेकिन कभी कभी हमें अपनी मेहनत का पूरा फल नहीं मिल पाता। व्यापार में अपेक्षित लाभ ना मिलने का कारण कहीं वास्तुदोष तो नहीं। यदि आप ने व्यापार में शुभ लाभ के सारे उपाय कर लिये फिर भी
तिजोरी के पास इस रंग के प्रयोग से होता है बिजनेस में नुकसान

जयपुर। व्यापार को बढाने के लिए लोग अपने व्यापार में विस्तार के लिये पूरी मेहनत करते है, लेकिन कभी कभी हमें अपनी मेहनत का पूरा फल नहीं मिल पाता। व्यापार में अपेक्षित लाभ ना मिलने का कारण कहीं वास्तुदोष तो नहीं।

तिजोरी के पास इस रंग के प्रयोग से होता है बिजनेस में नुकसान

यदि आप ने व्यापार में शुभ लाभ के सारे उपाय कर लिये फिर भी व्यापार में रुकावट आ रही है। आप आर्थिक तंगी झेल रहें हैं। अगर कुछ ऐसा आप के साथ हो रहा है तो एक बार व्यापारिक स्थल पर अपनी धन रखने की जगह यानी तिजोरी की दिशा ओर उस के आस पास की जगह के देख लें कहीं तिजोरी के पास आग्नेय कोण यानी दक्षिण पूर्व में नीला रंग का प्रयोग तो नहीं है। वास्तु के अनुसार आग्नेय कोण में नीला रंग होने से धन की परेशानी आती है, और काम में रुकावट भी आती है। तिजोरी के पास आग्नेय कोण में नीला रंग है तो उस को तुरंत हटा दें। तिजोरी वाली जगह का रंग ऑफ वाइट या क्रीम रखें।

तिजोरी के पास इस रंग के प्रयोग से होता है बिजनेस में नुकसान

सही दिशा में रखें तिजोरी को

  • तिजोरी अगर सही दिशा में ना होने से यह नुकसान का कारण हो सकती है। तिजारी को रखने में कभी भी भूल कर उस का मुख दक्षिण की और ना खुले। इस दिशा में खुलने पर तिजारी हमेशा खाली ही रहती हैं।
  • तिजोरी को कभी भी खाली ना रखें उस में गणेशजी और लक्ष्मी जी की तस्वीर अवश्य लगायें।
  • यदि आप की तिजोरी आग्नेय कोण में रखी हो, तो इसे तुरंत यहाँ से हटा लें, क्यूंकि यहा पर तिजोरी के होने से धन में बढ़ेतरी नहीं होती हमेशा कर्जे में रहते हैं।

Share this story