Samachar Nama
×

वास्तु के अनुसार बिच्छु से जुङी कुछ मान्यताऐं

वास्तु शास्त्र में कई तरह के शगुन और अपशगुन के बारे में बताया गया है। वैसे तो ये सब बातें सच है भी या नहीं ये कोई भी नहीं जानता। दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जो इसे पूरी तरह सच मानते हैं और कुछ लोग इन सब बातों को अंधविश्वास कह कर टाल देते
वास्तु के अनुसार बिच्छु से जुङी कुछ मान्यताऐं

वास्तु शास्त्र में कई तरह के शगुन और अपशगुन के बारे में बताया गया है। वैसे तो ये सब बातें सच है भी या नहीं ये कोई भी नहीं जानता। दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जो इसे पूरी तरह सच मानते हैं और कुछ लोग इन सब बातों को अंधविश्वास कह कर टाल देते हैं।तो आइए जानते हैं बिच्छू से जुड़ी कुछ ऐसी ही एक मान्यताओं के बारे में।वास्तु के अनुसार बिच्छु से जुङी कुछ मान्यताऐं

बिच्छू की कई तरह की प्रजातियां होती है।अगर बिच्छू किसी को काट जाए तो वह व्यक्ति दर्द से छटपटाने लगता है। और उनमें से कुछ बिच्छू तो ऐसे होते हैं जिनके मात्र काटने से ही व्यक्ति की मौत हो जाती है।

कहा जाता है कि  यदि किसी इंसान को सपने में बिच्छू दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि उस इंसान पर कोई भारी संकट आने वाला है।वास्तु के अनुसार बिच्छु से जुङी कुछ मान्यताऐं

जिस इंसान के घर में बिच्छू कतार बनाकर बाहर निकलते हुए दिखाई देते हैं तो इसका मतलब है कि उस घर से लक्ष्मी जाने वाली है।वास्तु के अनुसार बिच्छु से जुङी कुछ मान्यताऐं पीले बिच्छू को माया का प्रतीक माना जाता है।यदि किसी को इस प्रकार के बिच्छू घर में कहीं न कहीं दिखाई दे तो इसका मतलब है कि उस घर में लक्ष्मी आने वाली है।वास्तु के अनुसार बिच्छु से जुङी कुछ मान्यताऐं

बिच्छू का डंक :बिच्छू एक जहरीला प्राणी है। बिच्छु यदि किसी को काट जाता है तो उस इंसान को तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। डॉवास्तु के अनुसार बिच्छु से जुङी कुछ मान्यताऐंक्टर की अनुपस्थिती में कुछ घरेलु उपचार कर सकते हैं, जैसे कि- माचिस की छह सात तीलियों के मसाले को पानी से मिला कर पेस्ट बनाऐं और फिर इस पेस्ट को बिच्छू के डंक वाली जगह पर लगाऐं।ऐसा करने से बिच्छू का जहर निश्चित ही उतर जाएगा।

 

Share this story