Samachar Nama
×

घर में वास्तु हिसाब से लगाएं आइना, चमक उठेगी किस्मत

best vastu tips mirror position as per vastu in bedroom dressing table

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है इसमें व्यक्ति  से जुड़ी हर एक चीज को लेकर नियम बताए गए है जिसका पालन करने से व्यक्ति को लाभ मिलता है वास्तु अनुसार घर की चीजों को अगर सही दिशा और स्थान पर रखा जाए तो व्यक्ति की किस्मत उसका साथ देने लगती है

best vastu tips mirror position as per vastu in bedroom dressing table

घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है और सकारात्मकता का संचार होने लगता है जिससे सुख शांति और समृद्धि घर में आती है वही वास्तु में आइने को भी महत्वपूर्ण बताया गया है अगर इसे वास्तु हिसाब से घर में लगाया जाए तो व्यक्ति की किस्मत चमक सकती है और परेशानियों भी दूर हो जाती है तो आज हम आपको आइने से जुड़े वास्तु नियम बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

best vastu tips mirror position as per vastu in bedroom dressing table

हर घर में आइना जरूर लगा होता है इसमें लोग अपनी सूरत देखते है घर पर अगर वास्तु अनुसार आइन लगाया जाए तो घर का वास्तुदोष दूर हो सकता है इसके सही दिशा और स्थान पर होने से सुख समृद्धि में भी वृद्धि होती है अधिकतर लोग बाथरूम में आइना लगाते हैं लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए अगर जरूरी है तो आप इसे बाथरूम के दरवाजे के ठीक सामने  लगाएं जिससे इसका रिफ्लेक्शन बाथरूम से बाहर की ओर न जा सके। इससे बाथरूम की नकारत्मकता घर में नहीं आने पाएंगी। वास्तु अनुसार आइने को हमेश ही पूर्व या उत्तर दिशा की ​दीवारें पर ही लगाना चाहिए

best vastu tips mirror position as per vastu in bedroom dressing table

इस दौरन यह ध्यान रखन चाहिए कि देखने वले क मुख पूर्व या उत्तर दिशा में रहे। ऐसा करने से जीवन में तरक्की होती है और धन लाभ भी मिलता है। घर में साफ और बिना टूटा हुआ आइना ही लगाना चाहिए इसे अच्छा माना जाता है गंदा और टूटा हुआ आइना घर में लगाने से कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और क्लेश भी बढ़ जाता है कभी भी बेडरूम में आइना नहीं लगाना चाहिए इससे वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ता है और परेशानियां आती है। 

best vastu tips mirror position as per vastu in bedroom dressing table

Share this story