Samachar Nama
×

घर में लगा लें ये एक पौधा, चुंबक की तरह खींचा आएगा धन

Vastu shastra tips for crassula plant in home 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुविज्ञान हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है इसमें कई तरह के उपाय और नियम बताए गए है जिनका पालन करने से व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि और सकारात्मकता का आगमन होता है। वास्तुशास्त्र में कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है

Vastu shastra tips for crassula plant in home 

जो धन अपनी ओर आकर्षित करते हैं इन्हें घर में सही दिशा और स्थान पर लगाने से धन की कमी दूर हो जाती है और पैसों की कमी नहीं होती है ऐसे में अगर आप धन की कमी से जूझ रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो वास्तु अनुसार घर में क्रासुला का पौधा जरूर लगाए इससे सुख समृद्धि में वृद्धि होती है साथ ही धन आगमन के स्तोत्र भी बढ़ जाते हैं तो आज हम आपको क्रासुला पौधे से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे है तो आइए जानते है। 

Vastu shastra tips for crassula plant in home 

क्रासुला पौधे से जुड़े वास्तुटिप्स—
वास्तु अनुसार धन लाभ के लिए क्रासुला का पौधा घर में लगाना शुभ माना जाता है इसे आप घर की उत्तर या पूर्व दिशा में लगा सकते हैं सही दिशा में इसे लगाने से धन के मार्ग खुल जाते हैं और वास्तुदोष भी दूर होता है। अगर आप आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं और दरिद्रता द्वार नहीं छोड़ रही है

Vastu shastra tips for crassula plant in home 

तो ऐसे में आप इस पौधे को घर में उत्तर दिशा की ओर लगा सकते हैं इससे आपको लाभ जरूर प्राप्त होगा। अगर आप चाहते हैं कि घर परिवार में सदैव सुख समृद्धि बनी रहे तो ऐसे में आप खुले स्थान पर क्रासुला का पौधा लगाएं अंधेरे वाली जगह में इसे लगाने से नकारात्मकता बढ़ जाती है इसलिए इसे ऐसी जगह पर लगाना चाहिए जहां धूप आती हो जैसे कि आप इसे बालकनी या छत पर भी लगा सकते है। 

Vastu shastra tips for crassula plant in home 

Share this story