Samachar Nama
×

घर में लगाएं ये पौधा, हमेशा भरी रहेगी आपकी जेब

vastu tups crassula plant to attract money vastu tips for staying money in hand  

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर कोई धनवान बनने की चाह रहता है इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करता है जिससे वह अच्छा जीवन जी सके। मगर ऐसा कई बार देखा जाता है कि कड़ी मेहनत और प्रयास के बाद भी धन की कमी बनी ही रहती है वही कुछ लोग ऐसे है जिन्हें बिना मेहनत के ही खूब धन की प्राप्ति होती है

vastu tups crassula plant to attract money vastu tips for staying money in hand  

अगर कमाई के बाद भी पैसा आपके पास टिक नहीं रहा है या फिर धन आ​ते ही खर्च हो जाता है तो इसके पीछे कुछ वास्तुदोष कारण हो सकते हैं इन दोषों से छुटकारा पाने के लिए वास्तुशास्त्र में कई उपाय बताए गए है जिन्हें अपनाने से आपकी परेशानियां दूर हे सकती है और आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार देखने को मिल सकता है तो आज हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

vastu tups crassula plant to attract money vastu tips for staying money in hand  

वास्तु शास्त्र में कई ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है जिन्हें घर में लगाने से धन की कमी दूर हो सकती है और आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है इन्हीं पौधों में से एक है क्रासुला का पौधा, जिसे मनी ट्री, फ्रेंडशिप ट्री और लकी प्लांट के नाम से जाना जाता है क्रासुला प्लांट लगाने से कई चमत्कारी फायदें भी मिलते हैं ये पौधा घर में सुख समृद्धि लाता है और आर्थिक परेशानियें को दूर करता है इस पौधे को घर या कार्यक्षेत्र कहीं पर भी लगा सकते हैं। वास्तु की मानें तो क्रासुला को लगाने से सकारात्मकता फैलती है और नकारात्मकत दूर हो जाती है

vastu tups crassula plant to attract money vastu tips for staying money in hand  

धन के अलावा यह पौधा तरक्की के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करता है नौकरी से परेशान है तो भी आप इस पौधे को लगाएं ऐसा करने से नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। घर और कार्यस्थ्ल पर क्रासुला को लगाना शुभ माना जाता है इसे घर के दरवाजे के पास रखना चाहिए ऐसा करने से धन की बरकत बनी रहती है इसे आप काम काज वाली डेस्क पर भी रख सकते हैं। इसे लगाने से धन वैभव में वृद्धि होती है और लक्ष्मी कृपा भी बनी रहती है। 

vastu tups crassula plant to attract money vastu tips for staying money in hand  

Share this story