Samachar Nama
×

गुरुवार के दिन घर में लगाएं केले का पौधा, जानिए इससे जुड़े वास्तु नियम

best vastu tips for banana tree at home 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः वास्तुशास्त्र और हिंदू धर्म में पेड़ पौधों को बेहद ही शुभ और पवित्र माना गया है वास्तु अनुसार कुछ ऐसे पेड़ पौधे होते हैं जो घर परिवार में सुख शांति और समृद्धि लाने का काम करते हैं इन्हीं में से एक है केले का पेड़। इसे घर में लगाने से घर में सुख शांति और समृद्धि के साथ साथ भगवान श्री हरि विष्णु और देव गुरु बृहस्पति की विशेष कृपा प्राप्त होती है

best vastu tips for banana tree at home 

केले के पौधे को लगाने से घर में उन्नति और बरकत बनी रहती है इसलिए लोग इसे लगाते वक्त दिशा और स्थान का अधिक ध्यान रखते है। वास्तु अनुसार केले के पौधे को श्री हरि विष्णु का प्रतीक माना जाता है इस पवित्र पौधे को घर में लगाने से पहले इससे जुड़े कुछ वास्तुटिप्स के बारे में जान लेना बेहतर होता है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा केले के पौधे को लेकर बताए जाने वाले वास्तुटिप्स लेकर आए है तो आइए जानते हैं। 

best vastu tips for banana tree at home 

जानिए केले के पौधे को लेकर वास्तु नियम-
वास्तुशास्त्र के मुताबिक केले का पौधा घर के आगे कभी नहीं लगाना चाहिए इसको हमेशा ही घर के पिछले भाग में लगाना उचित माना जाता है वास्तुदोष से बचने के लिए केले के पौधे के आसपास साफ सफाई का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है आपको बता दें कि केले के पत्ते जो सुख गए है उसे तुरंत ही हटा देना बेहतर होता है वरना परिवार में तनाव बना रहता है केले के पौधे को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए इसे आप घर के मुख्य दवार पर भी नहीं लगा सकते हैं ऐसा करना वास्तुशास्त्र में शुभ नहीं माना जाता है। 

best vastu tips for banana tree at home 

ज्योतिष अनुसार हर गुरुवार के दिन केले के पौधे पर हल्दी अर्पित करना चाहिए इससे घर परिवार की उन्नति और सुख समृद्धि बनी रहती है साथ ही रात के वक्त इस पौधे के नीचे घी का दीपक जरूर जलाएं। ऐसा करने से श्री हरि की कृपा भक्तों को प्राप्त होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी और केले का पौधा श्री हरि विष्णु को बेहद प्रिय है ऐसे में आप केले के साथ तुलसी का पौधा भी लगा सकते हैं इससे भगवान आपके घर परिवार पर अपनी कृपा बनाएं रखेंगे। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को अर्पित किया हुआ जल कभी भी पौधे में नहीं डालना चाहिए इसे अच्छा नहीं माना जाता है। 

best vastu tips for banana tree at home 

Share this story