Samachar Nama
×

घर की इस दिशा में लगाएं पारिजात का पौधा, मां लक्ष्मी की कृपा से बन जाएंगे अमीर

vastu tips for parijat plant mata Lakshmi like parijat flower keep it home and you will become rich

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में पेड़ पौधे को बेहद ही शुभ माना जाता है इनकी पूजा भी की जाती है वही वास्तुशास्त्र में भी इसका अधिक महत्व बताया गया है वास्तु में पारिजात के पौधे को खास महत्व दिया गया है मान्यता है कि इस पौधे में देवी मां का वास होता है और पारिजात के पुष्प धन लक्ष्मी को बेहद ही प्रिय है इसलिए माता लक्ष्मी की पूजा आराधना में कमल के पुष्पों के साथ पारिजात के पुष्प भी अर्पित किया जाते हैं। आपको बता दें कि इस पौधे को हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है

vastu tips for parijat plant mata Lakshmi like parijat flower keep it home and you will become rich

वास्तु अनुसार पारिजात के पौधे को सही दिशा और स्थान पर लगाने से घर का वास्तुदोष दूर हो जाता है सकारात्मकता घर में वास करती है जिससे धन दौलत में वृद्धि और सुख समृद्धि पूरे घर में बनी रहती है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा घर में पारिजात को सही दिशा और स्थान पर लगाने से जुड़े कुछ नियम बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

vastu tips for parijat plant mata Lakshmi like parijat flower keep it home and you will become rich

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पारिजात का पौधा घर में लगाने से परिवार के लोगों की आयु लंबी होती है और ये चिरयौवन भी प्रदान करता है साथ ही धन वैभव की भी जीवन में कमी नहीं रहती है जिस घर में यह पौधा लगा होता है वहां के लोग मानसिक तनाव से दूर रहते हैं और सुख शांति हमेशा परिवार में बनी रहती है और देवी मां लक्ष्मी की कृपा भी सदस्यों पर बरसती है। 

vastu tips for parijat plant mata Lakshmi like parijat flower keep it home and you will become rich

वास्तुशास्त्र के अनुसार पारिजात के पौधे को घर की उत्तर या पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए इसे बेहद ही उत्तम माना गया है यहां पर पारिजात लगाने से घर की नकारात्मकता सकारात्मकता में बदल जाती है और घर में सुख शांति व समृद्धि वास करती है। इस पौधे को आप घर की पश्चिम दिशा में भी लगा सकते हैं यह दिशा भी शुभ मानी जाती है घर के आंगन में पारिजात लगाने से धन में खूब बरकत होती है साथ ही सदस्यों को पापों से मुक्ति मिल जाती है इस पौधे को घर के मंदिर के पास लगाना भी अच्छा माना गया है इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है। पारिजात को घर की दक्षिण दिशा में भूलकर भी नहीं लगान चाहिए इस दिशा को शुभ नहीं माना जाता है यह यम की दिशा होती है इस जगह लगाने से लाभ की जगह हानि भी हो सकती है। 

vastu tips for parijat plant mata Lakshmi like parijat flower keep it home and you will become rich

Share this story