Samachar Nama
×

घर की इस दिशा में लगाएं क्रासुला का पौधा, धन संबंधी परेशानियां होंगी दूर

vastu tups crassula plant to attract money vastu tips for staying money in hand  

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म और वास्तुशास्त्र में पेड़ पौधो को बेहद ही अहम माना जाता है वही कई ऐसे पौधे है जिनकी लोग पूजा भी करते हैं मान्यता है कि पेड़ पौधो को घर में लगाने से सकारात्मकता का संचार होता है और मानसिक शांति भी मिलती है वही वास्तु अनुसार घर परिवार से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए सकारात्मकता का प्रवाह होना जरूरी है

vastu shastra tips crassula plant at home as per vastu shastra get rid financial problem 

ऐसे में कुछ पेड़ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें घर पर लगाने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है और ध्न में भी वृद्धि होती है इन्हीं में से एक पौधा है क्रासुला जिसे मोहिनी का पौधा भी कहा जाता है मान्यता है कि इसे घर में सही स्थान व दिशा पर लगाने से धन लाभ की प्राप्ति होती है और आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती है तो आज हम आपको क्रासुला प्लाट को लगाने के सही वास्तु नियम बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

vastu shastra tips crassula plant at home as per vastu shastra get rid financial problem 

आपको बता दें कि क्रासुला प्लांट दक्षिण अफ्रीका का पौधा होता है लेकिन भारत समेत कई देशों में इस पौधे को इंडोर और आउटडोर प्लांट के रूप में लगाया जाता है यह दिखने में बहुत ही सुंदर होता है इसकी पत्तियां गोलाकार व मोटी होती है इसमें हल्के हरे और पीले रंग की पत्तियां होती है वास्तु की मानें तो इस पौधे को घर के पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है

vastu shastra tips crassula plant at home as per vastu shastra get rid financial problem 

इसके अलावा घर के मुख्य द्वार पर भी इसे आप लगा सकते हैं क्रासुला का पौधा सजावट के तौर पर भी लगाया जा सकता है वास्तु अनुसार कभी भी क्रासुला के पौधे को घर की दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए। इसे घर की ईशानकोण में लगाने से धन आकर्षित होता है और पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती है ये पौधा घर में चारों ओर सकारात्मकता का संचार भी करता है। 

vastu shastra tips crassula plant at home as per vastu shastra get rid financial problem 

Share this story