Samachar Nama
×

इस दिन जरूर खरीदें झाड़ू, माता लक्ष्मी नहीं होने देंगी धन की कमी

Best day to buy broom special rules related to broom

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी के घर में साफ सफाई के लिए झाड़ू का इस्तेमाल तो होता ही हैं साफ सफाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली झाड़ू घास, प्लास्टिक, सींख या फाईबर की होती हैं शास्त्रों में झाड़ू से जुड़े कई नियम बताए गए हैं मसलन इसमें पैर नहीं लगाना चाहिए साथ ही इसे घर के द्वार पर नहीं रखना चाहिए इसके अलावा भी झाड़ू से जुड़े कुछ खास नियम बताए गए हैं आज हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Best day to buy broom special rules related to broom

हिंदू धर्म में झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है ऐसे में पुरानी या खराब झाड़ू गुरुवार या शुक्रवार के दिन घर से बाहर नहीं निकालना चाहिए ऐसा इसलिए क्योंकि गुरुवार और शुक्रवार भगवान श्री विष्णु और माता लक्ष्मी से संबंध रखते हैं इस दिन घर से झाड़ू निकालने पर माता  लक्ष्मी नाराज होकर घर से चली जाती है इसके अलावा भगवान श्री विष्णु की भी कृपा प्राप्त नहीं होती हैं झाड़ू पर पैर रखना या लांघना अशुभ माना जाता हैं।

Best day to buy broom special rules related to broom

शास्त्रों के अनुसार झाड़ू खरीदने के लिए मंगलवार या शनिवार का दिन उत्तम और शुभ माना जाता है ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है साथ ही संपन्नता आती है इतना ही नहीं मां लक्ष्मी की भी कृपा हमेशा बनीरहती है वहीं झाड़ू खरीदने के लिए वार के अलावा पक्ष का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए ऐसे में कृष्ण पक्ष में झाड़ू खरीदना अच्छा होता हैं।

Best day to buy broom special rules related to broom

शास्त्रों के अनुसार झाड़ू को घर में ऐसे स्थान पर रखना चाहिए कि जहां किसी की नजर न जाए। झाड़ू को बिस्तर के नीचे बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए सूर्यास्त के बाद झाड़ू नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज होकर घर से चली जाती हैं। 

Best day to buy broom special rules related to broom   

Share this story