Samachar Nama
×

चकला-बेलन से जुड़ी गलती परिवार में पैदा कर सकती है समस्याएं

Vastu tips for kitchen chakla belan at home according to vastu shastra

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है इसमें व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हर एक चीज़ को लेकर नियम बताए गए है अगर व्यक्ति इन नियमों का पालन सही तरीके से करता है तो जीवन व घर परिवार में सुख समृद्धि हमेशा बनी रहती है लेकिन अगर निमयों की अनदेखी की जाए तो कई संकट का भी सामना करना पड़ सकता है

Vastu tips for kitchen chakla belan at home according to vastu shastra

वास्तु में अन्य चीजों की तरह चकला बेलन के लिए भी कुछ नियम बताए गए है माना जाता है कि चकला बेलन से जुड़ी छोटी सी भी गलती घर परिवार में समस्याएं बढ़ा सकती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा चकला बेलन से जुड़ी कुछ अहम बातें बता रहे हैं जिन्हें अपनाना बेहद जरूरी है तो आइए जानते हैं। 

Vastu tips for kitchen chakla belan at home according to vastu shastra

चकला बेलन से जुड़े नियम—
वास्तुशास्त्र के अनुसार गलती से भी टूटे हुए चकला बेलन का प्रयोग नहीं करना चाहिए इससे घर परिवार में कलह क्लेश का माहौल पैदा होता है वही चकला बेलन के प्रयोग के बाद हर बार इसे साफ करना चाहिए वास्तु अनुसार इसे गंदा रखने से आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है। माना जाता है कि चकला बेलन को हमेशा ही साफ सुथरी जगह पर ही रखना चाहिए जूठे बर्तनों के पास या फिर किसी गंदी जगह पर इसे गलती से भी न रखें साथ ही इसे उल्टा करके या फिर अनाज के उपर भी नहीं रखना चाहिए

Vastu tips for kitchen chakla belan at home according to vastu shastra

ऐसा करने से वास्तुदोष पैदा होता है वास्तु अनुसार रोटी बेलते वक्त चकला बेलन से आवाज नहीं होनी चाहिए अगर ऐसा होता है तो यह दुर्भाग्य का कारण बनता है। वास्तु अनुसा चकला बेलन की खरीदारी के लिए बुधवार का दिन उत्तम माना जाता है इसके अलावा आप अन्य दिनों में भी इसकी खरीदारी कर सकते हैं लेकिन मंगलवार और शनिवार के दिन इसे खरीदने से बचना चाहिए। 

Vastu tips for kitchen chakla belan at home according to vastu shastra

Share this story