Samachar Nama
×

घर में रजनीगंधा का पौधा लगाने से प्राप्त होती है मां लक्ष्मी की कृपा, जानिए दिशा और नियम

vastu tips for rajnigandha plant keep tuberose in the house for wealth and prosperity 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म और वास्तु में पेड़ पौधे को बेहद ही खास माना जाता है वही सुंगधित रजनीगंधा के पुष्प जहां व्यक्ति को सकारात्मक ​शक्ति प्रदान करते हैं वही वास्तु में भी रजनीगंधा का खास महत्व होता है वास्तु अनुसार घर में रखी हर चीज व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक या नकारात्मक असर डालती है अगर वास्तु के अनुसार उसे सही दिशा और सही जगह पर रखा जाएगा तो ही उस चीज का प्रभाव देखा जा सकता है

vastu tips for rajnigandha plant keep tuberose in the house for wealth and prosperity 

इसी प्रकार, वास्तु में पेड़ पौधों का भी विशेष महत्व बताया गया है कुछ पौधे घर का वास्तुदोष समाप्त कर घर में सुख समृद्धि लाने में मदद करते हैं इन्हीं में से एक है रजनीगंधा का पौधा जहां एक ओर इसकी भीनी भीनी खुशबू घर के वातावरण को सकारात्मक करती है वहीं इसे सही जगह पर रखने से जातक के घर में माता लक्ष्मी का वास होता है व्यक्ति की आमदनी में वृद्धि होती है तो आज हम आपको रजनीगंधा के पौधे के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

vastu tips for rajnigandha plant keep tuberose in the house for wealth and prosperity 

वास्तु अनुसार पेड़ पौधे घर में सकारात्मकता और शांति दोनों प्रदान करते हैं लेकिन हर पौधा घर में सकारात्मकता नहीं लाता। कुछ पौधों को घर में रखने की मनाही होती है इसलिए घर में पौधे रखने से पहले एक बार वास्तु नियमों के बारे में जान लेना जरूरी है अगर आप घर में रजनीगंधा रखने की सोच रहे हैं तो इसे लगाने से पहले इसकी सही दिशा के बारे में जाना लेना जरूरी है। 

vastu tips for rajnigandha plant keep tuberose in the house for wealth and prosperity 

रजनीगंधा का पौधा घर के पूर्व या उत्तर दिशा में लगाने से कई तरह के लाभ होते है इसे लगाने से धन धान्य की प्राप्ति होती है घर में माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है अगर इस पौधे को सही दिशा में लगा लेते हैं तो इससे घर में सुख समृद्धि का वास होता है और जातक का जीवन भी रजनीगंधा के फूलों की तरह महकने लगता है वैवाहिक जीवन में मधुरता लाने के लिए रजनीगंधा को अपने कमरे में हमेशा उत्तर या फिर पूर्व दिशा में रखें। 

vastu tips for rajnigandha plant keep tuberose in the house for wealth and prosperity 

Share this story