ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर कोई चाहता है कि उसकी तिजोरी हमेशा धन से भरी रहे। महालक्ष्मी का आशीर्वाद उन पर हमेशा बना रहे। मगर कई बार भरपूर मेहनत के बाद भी व्यक्ति को फल नहीं मिल पाता इसमें कई वास्तु कारण हो सकते हैं वास्तु में कहा गया है कि धन रखने की तिजोरी को कभी खाली नहीं छोड़ना चाहिए उसमें हमेशा इनमें से कोई एक चीज जरूर रखें। ऐसा करने से आपके धन में बढ़ोत्तरी होगी साथ ही आप दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करेंगे। तो आज हम आपको कुछ विशेष उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

महालक्ष्मी का आसन और भगवान श्री विष्णु के हाथ में दिखने वाला ये फूल भी तिजोरी में रखना बेहद ही शुभ फलदायी होता है मां लक्ष्मी की पूजा करते वक्त कमल का फूल अवश्य चढ़ाएं और फिर इसे अपनी तिजोरी में रख लें फूल सूखने के बाद इसे वहां से तुरंत हटा लें कमल का फूल रखने से धन में वृद्धि होती है और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

मान्यता है कि हल्दी की एक गांठ आपकी आर्थिक तंगी को दूर करने में सहायक है इसे कई धार्मिक कार्यों में भी इस्तेमाल किया जाता है इसके लिए गुरुवार या फिर शुक्रवार के दिन हल्दी की गांठ को लाल रंग के वस्त्र में लपेटकर धन वाले स्थान पर रख दें। इससे माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और धन समृद्धि में वृद्धि होगी।

पीली कौड़ी मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय हैं कहते हैं कि इसे धन की तिजोरी में रखना चाहिए वैसे तो पीली कौड़ियां दीपावली या धनतेरस के दिन पूजा करके तिजोरी में रखी जाती है आप इन्हें किस भी शुक्रवार या पूर्णिमा के दिन भी रख सकते हैं। वास्तु में दर्पण को बहुत ही शुभ माना जाता है कहते हैं कि दर्पण में जो चीज नजर आती है वो दोगना हो जाती है इसलिए तिजोरी की उत्तर दिशा की ओर एक छोटा सा दर्पण लगा दें फिर देखों पैसे कैसे स्पीड से बढ़ता जाएगा।


