Samachar Nama
×

तिजोरी में धन के साथ रख दें ये एक चीज़, लक्ष्मी कृपा से भर जाएगी तिजोरी

double your money astro tips keep these things in tijori with money to get maa laxmi blessings 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर कोई चाहता है कि उसकी तिजोरी हमेशा धन से भरी रहे। महालक्ष्मी का आशीर्वाद उन पर हमेशा बना रहे। मगर कई बार भरपूर मेहनत के बाद भी व्यक्ति को फल नहीं मिल पाता इसमें कई वास्तु कारण हो सकते हैं वास्तु में कहा गया है कि धन रखने की तिजोरी को कभी खाली नहीं छोड़ना चाहिए उसमें हमेशा इनमें से कोई एक चीज जरूर रखें। ऐसा करने से आपके धन में बढ़ोत्तरी होगी साथ ही आप दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करेंगे। तो आज हम आपको कुछ विशेष उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

double your money astro tips keep these things in tijori with money to get maa laxmi blessings 

महालक्ष्मी का आसन और भगवान श्री विष्णु के हाथ में दिखने वाला ये फूल भी तिजोरी में रखना बेहद ही शुभ फलदायी होता है मां लक्ष्मी की पूजा करते वक्त कमल का फूल अवश्य चढ़ाएं और फिर इसे अपनी तिजोरी में रख लें फूल सूखने के बाद इसे वहां से तुरंत हटा लें कमल का फूल रखने से धन में वृद्धि होती है और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

double your money astro tips keep these things in tijori with money to get maa laxmi blessings 

मान्यता है कि हल्दी की एक गांठ आपकी आर्थिक तंगी को दूर करने में सहायक है इसे कई धार्मिक कार्यों में भी इस्तेमाल किया जाता है इसके लिए गुरुवार या फिर शुक्रवार के दिन हल्दी की गांठ को लाल रंग के वस्त्र में लपेटकर धन वाले स्थान पर रख दें। इससे माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और धन समृद्धि में वृद्धि होगी।   

double your money astro tips keep these things in tijori with money to get maa laxmi blessings 

पीली कौड़ी मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय हैं कहते हैं कि इसे धन की तिजोरी में रखना चाहिए वैसे तो पीली कौड़ियां दीपावली या धनतेरस के दिन पूजा करके तिजोरी में रखी जाती है आप इन्हें किस भी शुक्रवार या पूर्णिमा के दिन भी रख सकते हैं। वास्तु में दर्पण को बहुत ही शुभ माना जाता है कहते हैं कि दर्पण में जो चीज नजर आती है वो दोगना हो जाती है इसलिए तिजोरी की उत्तर दिशा की ओर एक छोटा सा दर्पण लगा दें फिर देखों पैसे कैसे स्पीड से बढ़ता जाएगा। 

double your money astro tips keep these things in tijori with money to get maa laxmi blessings 

Share this story