Samachar Nama
×

घर की इन जगहों पर रखें मोरपंख, पूरे परिवार पर होगी मां लक्ष्मी की कृपा

best vastu tips for peacock feather keep at these places to get maa lakshmi blessing and money 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है इसमें व्यक्ति से जुड़ी हर एक चीज़ को सही दिशा और स्थान पर रखने पर जोर दिया गया है मान्यता है कि चीजों को उचित दिशा और स्थान पर रखने से सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है पंचांग के अनुसार अभी मार्गशीर्ष मास का पावन महीना चल रहा है ये महीना भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित होता है इस महीने में श्रीकृष्ण की पूजा करना उत्तम माना जाता है ऐसे में इस पवित्र मास में मोरपंख का उपाय करना भी लाभकारी माना जाता है मोरपंख को घर में सही दिशा और स्थान पर रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सकता है तो आज हम आपको उसकी के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

best vastu tips for peacock feather keep at these places to get maa lakshmi blessing and money 

वास्तुशास्त्र के अनुसार मोर पंख घर में सकारात्मकता लाने का काम करता है ऐसे में इसे घर की उचित दिशा और स्थान पर रखना उत्तम माना जाता है मान्यता है इसे रखने से देवी लक्ष्मी भी घर में निवास करती है मार्गशीर्ष मास के पवित्र महीने में श्रीकृष्ण भगवान की प्रिय चीजों को रखना सबसे अधिक उत्तम और फलदायी साबित होगा। मोर पंख देखने में ​जितना सुंदर होता है उतनी ही इसकी महिमा भी अलग होती है

best vastu tips for peacock feather keep at these places to get maa lakshmi blessing and money 

घर में मोरपंख को रखने से जातक के जीवन की कई तरह की समस्याएं दूर हो जाती है ऐसे में इस पवित्र मास में मोर पंख के साथ साथ और ​श्रीकृष्ण की बासुरी को भी घर में रख सकते हैं इससे रिश्तों में मिठास आती है। अगर मोर पंख को घर की सही दिशा में रख लिया जाए ते जातक पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है वही अगर वैवाहिक जीवन में कोई तनाव व परेशानी चल रही है तो ऐसे में बेडरूम में मोर पंख रखना लाभकारी माना जात है ऐसा करने से पति पत्नी के जीवन में मधुरता और प्रेम बना रहता है। 

best vastu tips for peacock feather keep at these places to get maa lakshmi blessing and money 

वही अगर किसी जातक की कुंडली में ग्रह दोष है या ग्रह अशुभ प्रभाव दे रहे हैं तो इससे बचने के लिए आप ग्रह मंत्र का 21 बार जाप करें इसके बाद मोरपंख पर जल छिड़क कर किसी शुभ स्थान पर इसे स्थापित कर दे ऐसा करने से ग्रहों की अशुभता दूर हो जाती है और मोरपंख को हमेशा ही ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां से सभी को दिखाई दे। अगर घर के बच्चों को बार बार नजर लगती है तो ऐसे में चांदी में मोर रखकर बच्चे को पहना दे। इससे नजर दोष नहीं लगता है। 

best vastu tips for peacock feather keep at these places to get maa lakshmi blessing and money 
 

Share this story