घर में किस दिशा में रखें सोफा ताकि घर परिवार में हमेशा बनी रहे सुख-शांति
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र में घर से जुड़ी चीजों के लिए नियम बताए गए हैं किसी भी घर का ड्राइंग रूम सबसे मुख्य भाग माना जाता है घर में प्रवेश करने वाली शक्ति सबसे पहले इसी कमरे में प्रवेश करती है ऐसे में वास्तु के अनुरूप ही ड्राइंग रूम बनाना बेहतर होता है ड्राइंग रूम की उचित दिशा क्या होगी, इसका निर्धारण मकान की दिशा से किया जाता है तो आज हम आपको वास्तु के अनुसार बताने जा रहे हैं कि घर में सोफा सेट किस दिशा में होना अच्छा माना जाता है, तो आइए जानते हैं।

वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर मकान पूर्व या उत्तर मुख का है तो ड्राइंग रूम पूर्वोत्तर दिशा यानी की ईशान कोण में होना चाहिए वहीं अगर मकान पश्चिम मुख का है तो ड्राइंग रूम उत्तर पश्चिम दिशा यानी वायव्य कोण में होना चाहिए।

वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर मकान दक्षिण मुख का है तो दक्षिण पूर्व दिशा यानी आग्नेय कोण में ड्राइंग रूम होना बेहतर हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार घर का दरवाजा पश्चिम में है तो सोफा सेट नैऋत्य कोण में लगाना चाहिए। दरवाजा उत्तर में है तो दक्षिण पश्चिम दिशा या नैऋत्य कोण में सोफा सेट लगाएं इसके अलावा अगर घर पूरब मुख का है तो दक्षिण, पश्चिम या नैऋत्य कोण में सोफा सेट लगा सकते हैं।

वही वास्तुशास्त्र के अनुसार घर किसी अन्य दिशा में है तो केवल उत्तर और ईशान कोण को छोड़कर कहीं भी सोफा सेट लगा सकते है इसके अलावा घर के मुखिया को हमेशा ही दरवाजे के सामने चेहरा करके बैठना चाहिए यह अच्छा माना जाता हैं। वास्तुनियमों का पालन करने से मनुष्य के जीवन में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है और तरक्की भी प्राप्त होती हैं।


