Samachar Nama
×

वैवाहिक जीवन में चाहते हैं खुशहाली तो बेडरूम में करें ये बदलाव

Follow these vastu tips for happy married life 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः शादीशुदा जीवन में सुख शांति हर कोई चाहता है इसके लिए वह कई तरह के प्रयास भी करता हैं लेकिन कई बार छोटी मोटी बनबन बडे़ झगड़े का रूप ले लेती है इसका पता भी नहीं चल पाता है ये लड़ाई झगड़े रिश्तों में तनाव और दूरियां पैदा करते हैं जिससे रिश्ते खत्म होने की कागार पर आ जाते हैं इन परेशानियों से छुटकारा पाने और वैवाहिक जीवन में खुशहाली लाने के लिए वास्तुशास्त्र में कुछ टिप्स बताए गए है जिन्हें अपनाकर आप इन परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Follow these vastu tips for happy married life 

शादीशुदा जीवन में खुशहाली के लिए बेडरूम में करें ये बदलाव-
वास्तु अनुसार वैवाहिक जोड़े के बेडरूम में खिड़की जरूर होनी चाहिए इससे पति पत्नी में तनाव कम होते हैं और रिश्तों में मिठास व मजबूती बनी रहती है। वास्तु अनुसार बेडरूम में शीशा लगाना अच्छा होता है इससे पति पत्नी के बीच अनबन नहीं होती है साथ ही रिश्ता भी मजबूत बना रहता है

Follow these vastu tips for happy married life 

मगर इस बात का ध्यान हमेशा रखें कि बेड के ठीक सामने भूलकर भी शीशा न लगाएं ऐसा करना वास्तुदोष उत्पन्न करता है। शादीशुदा जोड़ों के कमरे में इलेक्ट्राॅनिक का उपकरण नहीं रखना चाहिए इससे अच्छा नहीं माना जाता है वास्तु अनुसार ऐसा करने से घर में नकारात्मकता फैलती है और पति पत्नी के बीच तनाव पैदा होने लगते हैं। 

Follow these vastu tips for happy married life 

कपल को अपने बेडरूम में भूलकर भी कांटेदार फूल या पौधे नहीं लगाने चाहिए इससे रिश्तों की मिठास कम हो जाती है और एक दूसरे के लिए खटास व तनाव पैदा होता है। वास्तु और ज्योतिष अनुसार पत्नी को हमेशा ही पति की बाईं ओर ही सोना चाहिए और सोने के लिए बड़े तकिए का इस्तेमाल करना चाहिए ऐसा करनेसे वैवाहिक जीवन में मिठास बनी रहती है बेडरूम का रंग हमेशा ही हल्का गुलाबी या फिर हल्का हरा करवाना चाहिए ये रंग  एक दूसरे के करीब लाने का काम करते है। 


Follow these vastu tips for happy married life 

Share this story