Samachar Nama
×

व्यापार में लगातार हो रहा घाटा, तो लाल मिर्च का टोटका दूर करेगा हर परेशानी

Jyotish upay do these red chili totka for remove all problems

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर घर की रसोई में लाल मिर्च बड़ी आसानी से मिल जाएगी इसका इस्तेमाल भोजन के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है लाल मिर्च वास्तु और ज्योतिष में भी उपयोगी मानी जाती है मान्यता है कि इससे जुड़े उपायों व टोटको को करके व्यक्ति अपने जीवन की कई परेशानियों को हल कर सकता है

Jyotish upay do these red chili totka for remove all problems

ज्योतिष में लाल मिर्च से जुड़े ऐसे कई उपाय बताए गए है जिन्हें करने से कारोबार व्यापार, नौकरी व नजरदोष आदि की परेशानियां दूर हो जाती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा लाल मिर्च से जुड़े चमत्कारी उपाय बता रहे है तो आइए जानते है। 

Jyotish upay do these red chili totka for remove all problems

अगर घर में किसी को नजर लग गई है जिसके कारण व्यक्ति हमेशा बीमार रहता है तो ऐसे में आप लाल मिर्च का टोटका आजमा सकते है कहते है कि लाल मिर्च का टोटका बुरी बलाओं को दूर करता है इसके लिए आपको बस इतना करना है कि सात लाल मिर्च लेकर बीमार के सिर से  सात बार वार कर आग में डाल दें मान्यता है कि इस उपाय को करने से नजर दोष दूर हो जाता है और व्यक्ति की सेहत भी बेहतर हो जाती है। वही अगर आपको कारोबार व नौकरी में किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या फिर लगातार घाटा हो रहा है जिससे आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है

Jyotish upay do these red chili totka for remove all problems

तो ऐसे में आप लाल मिर्च का उपाय अपना सकते है इसके लिए लाल मिर्च, पीली सरसों, तेल, साबुत नमक, साबुत धनिया, तीन दीयों में लेकर अपने कारोबार वाली जगह पर रख दें। कारोबार में आ रहे दोष दूर हो जाते है और धन से जुड़ी सभी तरह की परेशानियों से भी छुटकारा मिल जाता है। वही अगर संतान के विवाह में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है या फिर विवाह के योग नहीं बन रहे है तो ऐसे में आप लाल मिर्च का टोटका आजमा सकते है इसके लिए लाल मिर्च को हल्दी के साथ एक पीले वस्त्र में लेकर गांठ लगा दें और इसे घर के पूजा स्थल पर रख दें ऐसा करने से विवाह में आने वाली सभी अड़चने दूर हो जाएगी और जल्द शादी के योग भी बनने लगेंगे। 
 
Jyotish upay do these red chili totka for remove all problems

Share this story