Samachar Nama
×

घर की इस दिशा में हो मेन गेट तो कभी खाली नहीं होगी तिजोरी

vastu tips know the right direction of the main gate of the house 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हर व्यक्ति अपने घर का सपना देखता है लोग अपने जीवन भर की कमाई घर बनाने में लगा देते हैं घर बनवाते वक्त हर कोई वास्तु का ध्यान रखता है अगर घर के वास्तु में कोई दिक्कत या कमियां आ जाती है तो इससे घर में रहने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और धन हानि भी होती है

vastu tips know the right direction of the main gate of the house 

वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर की हर चीज का सुनिश्चित स्थान और दिशा में होना बेहद जरूरी है  तभी घर परिवार में सकारात्मकता और खुशहाली आती है ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख दवारा वास्तु से जुड़े कुछ टिप्स बता रहे है जो घर के मुख्य दवार के लिए बेहद जरूरी माने जाते हैं तो आइए जानते हैं। 

vastu tips know the right direction of the main gate of the house 

घर के मेन गेट से जुड़े वास्तुटिप्स-
वास्तुशास्त्र कहता है कि घर के प्रवेश दवार के लिए सबसे अच्छी दिशा उत्तर, उत्तर पूर्व, पूर्व या पश्चिम होती है जो घर और घर के लिए बेहद ही शुभ और सकारात्मकता से भरी मानी जाती है घर का मेन गेट अन्य दरवाजों की तुलना में अधिक बड़ा होना अच्छा माना जाता है और यह हमेशा घड़ी की दिशा में ही खुलना चाहिए इससे धन धान्य में वृद्धि होती है वही घर का मुख्य दवार हमेशा ही अंदर की ओर खुलना चाहिए दरवाजे का बाहर की ओर खुलना अच्छा नहीं माना जाता है इससे आर्थिक परेशानियों के साथ साथ गृहक्लेश की समस्या भी बढ़ जाती है।

vastu tips know the right direction of the main gate of the house 

वास्तु अनुसार घर में एक पलड़े वाला दरवाजा नहीं लगाना चाहिए इसे अशुभ माना गया है इसकी तुलना में आप दो पल्लों वाला दरवाजा लगा सकते हैं यह सकारात्मकता पैदा करता है। घर के दरवाजे खुलने और बंद होने पर उनमें से आवाज नहीं आनी चाहिए अगर ऐसा होता है तो इसे तुरंत ही सही करवाना चाहिए ऐसा दरवाजा घर में नकारात्मकता पैदा करता है और परेशानियों को बढ़ाता है। घर के दरवाजे न तो बहुत लंबे होने चाहिए और न ही छोटे होने चाहिए ऐसे दरवाजे के कारण घर में वास्तुदोष पैदा हो जाता है इसकी लंबाई औसत रखवाएं तभी अच्छा माना जाता है। 

vastu tips know the right direction of the main gate of the house 

Share this story