ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हर व्यक्ति अपने घर का सपना देखता है लोग अपने जीवन भर की कमाई घर बनाने में लगा देते हैं घर बनवाते वक्त हर कोई वास्तु का ध्यान रखता है अगर घर के वास्तु में कोई दिक्कत या कमियां आ जाती है तो इससे घर में रहने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और धन हानि भी होती है

वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर की हर चीज का सुनिश्चित स्थान और दिशा में होना बेहद जरूरी है तभी घर परिवार में सकारात्मकता और खुशहाली आती है ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख दवारा वास्तु से जुड़े कुछ टिप्स बता रहे है जो घर के मुख्य दवार के लिए बेहद जरूरी माने जाते हैं तो आइए जानते हैं।

घर के मेन गेट से जुड़े वास्तुटिप्स-
वास्तुशास्त्र कहता है कि घर के प्रवेश दवार के लिए सबसे अच्छी दिशा उत्तर, उत्तर पूर्व, पूर्व या पश्चिम होती है जो घर और घर के लिए बेहद ही शुभ और सकारात्मकता से भरी मानी जाती है घर का मेन गेट अन्य दरवाजों की तुलना में अधिक बड़ा होना अच्छा माना जाता है और यह हमेशा घड़ी की दिशा में ही खुलना चाहिए इससे धन धान्य में वृद्धि होती है वही घर का मुख्य दवार हमेशा ही अंदर की ओर खुलना चाहिए दरवाजे का बाहर की ओर खुलना अच्छा नहीं माना जाता है इससे आर्थिक परेशानियों के साथ साथ गृहक्लेश की समस्या भी बढ़ जाती है।

वास्तु अनुसार घर में एक पलड़े वाला दरवाजा नहीं लगाना चाहिए इसे अशुभ माना गया है इसकी तुलना में आप दो पल्लों वाला दरवाजा लगा सकते हैं यह सकारात्मकता पैदा करता है। घर के दरवाजे खुलने और बंद होने पर उनमें से आवाज नहीं आनी चाहिए अगर ऐसा होता है तो इसे तुरंत ही सही करवाना चाहिए ऐसा दरवाजा घर में नकारात्मकता पैदा करता है और परेशानियों को बढ़ाता है। घर के दरवाजे न तो बहुत लंबे होने चाहिए और न ही छोटे होने चाहिए ऐसे दरवाजे के कारण घर में वास्तुदोष पैदा हो जाता है इसकी लंबाई औसत रखवाएं तभी अच्छा माना जाता है।


