Samachar Nama
×

गृह क्लेश दूर करने के लिए अपनाएं ये वास्तुटिप्स, दिखेगा असर

best vastu tips for removing negative energy from home 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हर कोई अपने घर परिवार में सुख शांति चाहता है इसके लिए वह कई प्रयास भी करता है लेकिन कई बार ना चाहते हुए भी घर परिवार में लड़ाई झगड़े होने लगते हैं गृहक्लेश को बहुत ही बुरा माना जाता है कहते हैं कि जिस घर में आए दिन लड़ाई झगड़े होते हैं तनाव का माहौल बना रहात है वहां माता लक्ष्मी कभी वास नहीं करती है जिसकी वजह से घर परिवार के लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है वाद विवाद व तनाव की स्थिति में घर में रहने वाले सदस्यों पर बुरा असर होता है

best vastu tips for removing negative energy from home 

वास्तुशास्त्र की मानें तो गृहक्लेश का एक कारण घर का वास्तुदोष भी हो सकता है इससे निपटने के लिए वास्तु में कई सारे उपाय और टिप्स बताए गए है जिनका अगर व्यक्ति सही से पालन करता है तो गृहक्लेश और वास्तुदोष से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पा सकता है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा गृहक्लेश दूर करने के वास्तुटिप्स बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

best vastu tips for removing negative energy from home 

गृहक्लेश दूर करने के वास्तुटिप्स-
वास्तुशास्त्र में कई सारे नियम और टिप्स बताए गए है जिनका पालन करने से लाभ मिलता है और वास्तुदोष भी दूर हो जाता है वास्तु अनुसार कभी भी देवी देवताओं की प्रतिमा को आमने सामने नहीं रखना चाहिए इससे परिवार के लोगों के बीच मनमुटाव और तनाव बढ़ता है इसके अलावा देवी देवताओं की एक से अधिक मूर्ति या तस्वीर को भी घर में नहीं रखना चाहिए ऐसा करने से घर के सदस्यों के बीच बिना बात झगड़े होते रहते हैं। गृहक्लेश से दुटकारा पाने के लिए आप हर मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने पंचमुखी दीपक जला सकते हैं

best vastu tips for removing negative energy from home 

ऐसा करने से घर में सकारात्मकता का संचार होता है साथ ही आप घर में अष्टगंध भी जला सकते हैं इसकी सुंगध सारी दिशा में फैलाने से सुख शांति घर परिवार में आती है। वास्तु की मानें तो घर में कभी भी जूते चप्पल को इधर उधर नहंी रखना चाहिए इससे गृहक्लेश हो सकता है और आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो सकती है ऐसे में जूते चप्पल को हमेशा ही सही दिशा और स्थान पर रखना चाहिए घर में खराब बिजली के उपकरण भी गृहक्लेश को बढ़ाते हैं ऐसे में इन्हें घर से तुरंत ही बाहर करना बेहतर माना जाता है। 

best vastu tips for removing negative energy from home 

Share this story