
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी की चाहत होती है कि उसका अपना एक घर हो जो हमेशा सुख समृद्धि से भरा रहे। घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। सकारात्मक माहौल बना रहे। प्रवेश करते ही घर में एक सकारात्मक शक्ति का वास हो। लेकिन कभी कभार घर में सारी सुख सुविधाओं के बाद भी अच्छी नींद नहीं आती है
जिसका एक कारण घर बनवाते वक्त वास्तु नियमों का अच्छे से पालन न करना भी हो सकता है अगर आपके घर में किसी भी तरह का वास्तुदोष हैं तो उसका असर घर के लोगों पर भी पड़ता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु नियम बता रहे हैं जो आपके घर की खुशहाली बनाए रखने में मदद कर सकते हैं तो आइए जानते हैं।
घर बनवाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान—
जब भी आप नया घर बनवा रहें हो तो उसकी भूमि पूजा जरूर करवाएं। इसके बाद ही घर की बाकी चीजों का निर्माण करें। नया घर बनवा रहें हैं तो कभी भी पुरानी ईंटों, लकड़ी या फिर किसी भी तरह की पुरानी चीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे आपके घर में नकारात्मकता का संचार हो सकता है घर के सदस्य की मनोदशा पर भी इसका गहरा असर पड़ सकता है आप नए घर में किसी भी तरह के कबाड़ का प्रयोग न करें। आपको घर कभी भी खाली जगह या फिर गांव से बाहर नहीं बनाना चाहिए इसके अलावा आप कभी भी तीन राह वाली या फिर चार राह वाली जगहों पर भी घर न बनाएं।
आप जब भी घर बनवाएं तो कभी भी मुख्य द्वार के सामने सीढ़ियां न बनवाएंं सीढ़ियां हमेशा क्लॉकवाइ ही बनवाएं। सीढ़िों को आरंभ और अंत द्वार पर ही बनवाएं। घर के बीचके स्थान को हमेशा खाली रखें। घर की छत या फिर बालकनी में कभी भी किसी तरह का कूड़ा न रखें। इससे आपके घर में नकारात्मकता का संचार होगा। घर बनवाते वक्त आप कार की पार्किंग हमेशा दक्षिण पूर्व दिशा में ही रखें इससे आपके घर में खुशी का माहौल बना रहेगा। इस दिशा में आप पानी की टंकी बनवा सकते हैं।