Samachar Nama
×

भूलकर भी यहां न रखें नटराज की प्रतिमा, घर में बना रहेगा क्लेश और अशांति का माहौल

vastu shastra tips of natraj idol at home

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर कोई अपने घर को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए साज सजावट करता है लेकिन सभी की सजावट अलग होती है अधिकतर लोग अपने घरों की सजावट मूर्तियों और आर्टिफिश्यल फूलों से करते हैं वही मूर्तियों की बात की जाए तो कई लोग नटराज की प्रतिमा को अपने घर में रखना पसंद करते हैं भगवान शिव का रौद्र रुप नटराज माना जाता है

vastu shastra tips of natraj idol at home

इसलिए इसे घर की सही दिशा और स्थान पर रखना जरूरी है नटराज की मूर्ति को अगर अनुचित दिशा में रखा जाए तो क्लेश व अशांति का माहौल बना रहता है वहीं इसे सही दिशा और स्थान पर रखने से घर में सकारात्मकता आती है और नकारात्मकता दूर हो जाती है तो आज हम आपको वास्तु अनुसार नटराज प्रतिमा को रखने की सही दिशा और स्थान बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

vastu shastra tips of natraj idol at home

वासतुशास्त्र के अनुसार नटराज की प्रतिमा घर के पूर्व या पूर्व के मध्य में रखना उचित होता है इसके अलावा इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि यह प्रतिमा एक ही शोपीस के रूप में रखें। नटराज प्रतिमा को शिव का ही प्रतिरुप माना जाता है इसलिए इसे अधिकतर लोग मंदिर में रख देते हैं लेकिन भूलकर भी इस प्रतिमा को घर के पूजन स्थल पर नहीं रखनी चाहिए इससे इससे घर में अशांति फैलती है अगर आपने घर में नटराज की प्रतिमा रखी है तो भूल से भी इसकी पूजा न करें इस प्रतिमा की पूजा करने से नकारात्मकता में वृद्धि होती है

vastu shastra tips of natraj idol at home

जिससे घर परिवार में क्लेश व अशांति बढ़ जाती है। वास्तु अनुसार इस प्रतिमा को आप पूर्व की दीवार के साथ रख सकते हैं इसके अलावा नटराज मूर्ति को किसी डांस स्कूल में भी रखा जा सकता है लेकिन मूर्ति एक ही पोज की घर में रखना चाहिए। घर में नटराज प्रतिमा रखते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि यह मूर्ति पीतल, ब्रास, अष्टधातु की हो। लेकिन भूल से भी मिट्टी की मूर्ति को घर में नहीं रखना चाहिए इसे अच्छा नहीं माना जाता है। 

vastu shastra tips of natraj idol at home

Share this story