Samachar Nama
×

इस दिशा में मुख करके न करें भोजन, होती है स्वास्थ्य की हानि

vastu tips best direction to eat food in which direction should we eat food

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन से जुड़ा माना जाता है वही पौष्टिक भोजन हमें स्वाद के साथ अच्छा स्वास्थ्य भी प्रदान करता है मगर केवल अच्छा या स्वादिष्ट भोजन ही अच्छे स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त नहीं है वास्तु अनुसार भोजन करने के लिए दिशाओं का निर्धारण किया गया है आप भोजन कौन सी दिशा में कर रहे हैं इसका वास्तु के अनुसार बहुत महत्व हैं और आपके स्वास्थ्य और शरीर पर भी इसका अनुकूल और प्रतिकूल असर होता हैं

vastu tips best direction to eat food in which direction should we eat food

वास्तु अनुसार घर की सही दिशा में बैठकर भोजन किया जाए तो इससे परिवार के लोगों की सेहत अच्छी रहती हैं वास्तु अनुसार दिशाओं का संबंध देवताओं और ऊर्जा से माना जाता है इस आधार पर भोजन करते वक्त दिशा का ध्यान रखना जरूरी हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं कि ​किस दिशा में मुख करके भोजन करना उत्तम होता हैं तो आइए जानते हैं। 

vastu tips best direction to eat food in which direction should we eat food
 
वास्तु अनुसार पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा में मुख करके भोजन करना अच्छा होता है पूर्व दिशा की ओर मुख करके भोजन करने से रोग और मानसिक तनाव दूर होते हैं दिमाग को स्फूर्ति मिलती हैं पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा में मुख करके भोजन करने से भोजन अच्छी तरह से पचता है जिससे आपका स्वास्थ्य ठीक रहता है पूर्व दिशा में मुख करके भोजन करने से आयु में वृद्धि होती हैं।

vastu tips best direction to eat food in which direction should we eat food

वास्तु अनुसार जो लोग धन, विद्या या अन्य ज्ञान अर्जन करना चाहते हैं उन्हें उत्तर दिशा की ओर मुख करके भोजन करना चाहिए विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों का इस दिशा में भोजन करना लाभदायक हैं

vastu tips best direction to eat food in which direction should we eat food

अगर आप अपने क​रियर की शुरुआत कर रहे हैं तो उनको भी उत्तर दिशा में मुख करके ही भोजन करना चाहिए। वास्तु अनुसार पश्चिम दिशा लाभ की दिशा है कारोबार से जुड़े लोगों को या फिर नौकरी से जुड़े लोगों को इस दिशा में मुख करके भोजन करना चाहिए। 

vastu tips best direction to eat food in which direction should we eat food

Share this story