
ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हर कोई स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन जीने की कामना करता है ऐसे में कभी कभार व्यक्ति का बीमार हो जाना सामान्य बात होती है लेकिन जब घर में बीमारी एक बार घुसने के बाद दूर होने का नाम ना ले और एक के बाद एक घर का व्यक्ति बीमार होने लगे तो ये परेशानी की वजह बन जाती है ऐसे में आपको किसी अच्छे डाॅक्टर को दिखाना चाहिए जिससे वह रोगी का अच्छे से इलाज करें
वही वास्तुशास्त्र के अनुसार परिवार के सदस्यों के बार बार बीमार पड़ने के पीछे घर का वास्तुदोष भी एक कारण हो सकता है इस लिए वक्त रहते ही वास्तुदोष को दूर करने के कुछ उपायों को करना बेहद जरूरी है अगर आपके घर परिवार के साथ ऐसा कुछ हो रहा है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा इन वास्तुदोष से छुटकारा पाने के अचूक उपायो के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
जानिए वास्तुदोष दूर करने के उपाय-
वास्तु अनुसार अगर घर के सामने कोई खंभा या बड़ा पेड़ लगा हुआ है तो यह वास्तुदोष उत्पन्न करता है इससे सकारात्मकता घर में प्रवेश नहीं कर पाती है जिसके कारण वास्तुदोष पैदा हो जाता है ऐसे में जल्द से जल्द इसे हटवा देना ही बेहतर होगा। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो उन पेड़ या खंभे के आगे शीशा लगा दें। ऐसा करने से वास्तुदोष दूर हो जाएगा। वही घर के मुख्य दवार पर हल्दी का स्वासित भी बनाना बेहद ही शुभ होता है इससे भी वास्तुदोष दूर हो जाता है। धार्मिक तौर पर हनुमान जी को बाधा हरने वाला माना गया है
परिवार के लोगों को बीमारी से बचाने के लिए घर के मेन हाॅल में हनुमान जी की मनोहारी तस्वीर लगाना चाहिए इस उपाय को करने से जल्द ही आपको परेशानियों से राहत मिल जाएगी। वास्तु अनुसार घर के बीच का हिस्सा अधिकतर लोगों के वहां खुला रहता है और खुले हिस्से में सबसे ज्यादा सामान भी रखना पसंद करते हैं
वास्तु अनुसार घर के बीच वाले हिस्से में सकारात्मकता कम होती है ऐसे में वहां सामानों का ढेर लगाना परेशानियां खड़ी कर सकता है ऐसे में अगर आपने घर के बीच में सामान रखा हुआ है तो उसे तुरंत ही हटा देना चाहिए जिससे घर परिवार में सकारात्मकता का संचार हो और घर परिवार से रोग बीमारी हमेशा ही दूर रहे।