Samachar Nama
×

बीमारियां नहीं छोड़ रही पीछा, तो ये वास्तुदोष हो सकते है जिम्मेदार

best vastu tips for health remedies to remove vastu defects in the house 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हर कोई स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन जीने की कामना करता है ऐसे में कभी कभार व्यक्ति का बीमार हो जाना सामान्य बात होती है लेकिन जब घर में बीमारी एक बार घुसने के बाद दूर होने का नाम ना ले और एक के बाद एक घर का व्यक्ति बीमार होने लगे तो ये परेशानी की वजह बन जाती है ऐसे में आपको किसी अच्छे डाॅक्टर को दिखाना चाहिए जिससे वह रोगी का अच्छे से इलाज करें

best vastu tips for health remedies to remove vastu defects in the house 

वही वास्तुशास्त्र के अनुसार परिवार के सदस्यों के बार बार बीमार पड़ने के पीछे घर का वास्तुदोष  भी एक कारण हो सकता है इस लिए वक्त रहते ही वास्तुदोष को दूर करने के कुछ उपायों को करना बेहद जरूरी है अगर आपके घर परिवार के साथ ऐसा कुछ हो रहा है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा इन वास्तुदोष से छुटकारा पाने के अचूक उपायो के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

best vastu tips for health remedies to remove vastu defects in the house 

जानिए वास्तुदोष दूर करने के उपाय- 
वास्तु अनुसार अगर घर के सामने कोई खंभा या बड़ा पेड़ लगा हुआ है तो यह वास्तुदोष उत्पन्न करता है इससे सकारात्मकता घर में प्रवेश नहीं कर पाती है जिसके कारण वास्तुदोष पैदा हो जाता है ऐसे में जल्द से जल्द इसे हटवा देना ही बेहतर होगा। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो उन पेड़ या खंभे के आगे शीशा लगा दें। ऐसा करने से वास्तुदोष दूर हो जाएगा। वही घर के मुख्य दवार पर हल्दी का स्वासित भी बनाना बेहद ही शुभ होता है इससे भी वास्तुदोष दूर हो जाता है। धार्मिक तौर पर हनुमान जी को बाधा हरने वाला माना गया है

best vastu tips for health remedies to remove vastu defects in the house 

परिवार के लोगों को बीमारी से बचाने के लिए घर के मेन हाॅल में हनुमान जी की मनोहारी तस्वीर लगाना चाहिए इस उपाय को करने से जल्द ही आपको परेशानियों से राहत मिल जाएगी। वास्तु अनुसार घर के बीच का हिस्सा अधिकतर लोगों के वहां खुला रहता है और खुले हिस्से में सबसे ज्यादा सामान भी रखना पसंद करते हैं

best vastu tips for health remedies to remove vastu defects in the house 

वास्तु अनुसार घर के बीच वाले हिस्से में सकारात्मकता कम होती है ऐसे में वहां सामानों का ढेर लगाना परेशानियां खड़ी कर सकता है ऐसे में अगर आपने घर के बीच में सामान रखा हुआ है तो उसे तुरंत ही हटा देना चाहिए जिससे घर परिवार में सकारात्मकता का संचार हो और घर परिवार से रोग बीमारी हमेशा ही दूर रहे। 

best vastu tips for health remedies to remove vastu defects in the house 

Share this story