Samachar Nama
×

Vaishakh Amavasya 2024 कल है वैशाख अमावस्या, जानें शनि और पितृदोष निवारण उपाय

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह में एक बार आती है अभी वैशाख का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली अमावस्या को वैशाख अमावस्या के नाम से जाना जाता है इस दिन स्नान दान, पूजा पाठ और तप जप का विधान होता है इस बार वैशाख अमावस्या 8 मई दिन बुधवार यानी कल मनाई जाएगी।

vaishakh amavasya 2024 do these upay get relief shani pitra and kaal sarp dosh 

ऐसे में अगर आप शनि दोष, पितृदोष या फिर कालसर्पदोष से ​पीड़ित है और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आप अमावस्या तिथि पर कुछ आसान से उपायों को आजमा सकते हैं माना जाता है कि इन आसान उपायों को करने से परेशानियां दूर हो जाती हैं और लाभ मिलता है। 

vaishakh amavasya 2024 do these upay get relief shani pitra and kaal sarp dosh 

इन उपायों से मिलेगा छुटकारा—
अगर आप शनि दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में वैशाख अमावस्या के दिन शनिदेव पर तिल, तेल और नीले आकाओं के पुष्प अर्पित करें इसके साथ ही शनि चालीसा का पाठ भी करें माना जाता है कि ऐसा करने से शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या से मुक्ति मिलती है और शनि दोष भी दूर हो जाता है आपको बता दें कि वैशाख अमावस्या पर ही शनि जयंती का पर्व भी मनाया जाता है ऐसे में आप इस दिन इन उपायों को कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

vaishakh amavasya 2024 do these upay get relief shani pitra and kaal sarp dosh 

पितृदोष से राहत पाने के लिए अमावस्या तिथि पर सुबह स्नान ध्यान करने के बाद पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें साथ ही शाम के समय उसी स्थान पर दीपक जलाएं माना जाता है कि ऐसा करने से पितरों की आत्मा तृप्त हो जाती है। वही कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए कल अमावस्या के दिन शिवलिंग पर लगे सर्प का अभिषेक करें उसके बाद सर्प की विधिवत पूजा करें। इसके अलावा तांबे के सर्प बहते जल में प्रवाहित करें। ऐसा करने से लाभ मिलता है। 

vaishakh amavasya 2024 do these upay get relief shani pitra and kaal sarp dosh 

Share this story