Samachar Nama
×

आज पौष पूर्णिमा के दिन जो करता है ये काम, दूर हो जाते हैं उसके सारे कष्ट, मिलता है सुख समृद्धि का आशीर्वाद 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को खास माना गया है जो कि हर माह में एक बार आता है अभी पौष मास चल रहा है और इस माह पड़ने वाली पूर्णिमा को पौष पूर्णिमा कहा जा रहा है। पंचांग के अनुसार पौष माह के शुकल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन स्नान दान व पूजा पाठ का विधान होता है मान्यता है कि ऐसा करने से पुण्य फलों में वृद्धि होती है।

paush purnima 2024 do these work on purnima 

इस साल पौष पूर्णिमा आज यानी 25 जनवरी दिन गुरुवार को पड़ी है इस दिन भक्त दिनभर का उपवास रखते हैं और पूजा पाठ करते हैं। पौष पूर्णिमा के दिन भगवान सत्यनारायण की पूजा करना लाभकारी माना जाता है लेकिन इसी के साथ ही अगर आज के दिन कुछ खास कार्यों को किया जाए तो जीवन की सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं। 

paush purnima 2024 do these work on purnima 

पौष पूर्णिमा पर करें ये काम-
पौष पूर्णिमा के दिन व्रत रखने वालों को सुबह उठकर स्नान आदि करना चाहिए इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण कर पूजन स्थल पर एक चैकी पर भगवान सत्यनारायण की तस्वीर और कलश को शुभ मुहूर्त में रखकर पूजा करें पूजा करते वक्त मुख पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए। वही शाम के समय सत्यनारायण भगवान की कथा सुनें।

paush purnima 2024 do these work on purnima 

इसके बाद प्रभु को चरणामृत, पान, तिल, रोली, कुमकुम, फल, पुष्प, सुपारी और दूर्वा अर्पित करें साथ ही भूल चूक के लिए क्षमा मांगे इसके बाद भगवान की आरती करके सभी में प्रसाद बांटे। पौष पूर्णिमा के दिन दक्ष्णिावर्ती शंख से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का अभिषेक जरूर करें। ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होकर कृपा करते हैं जिससे सारे दुख दूर हो जाते हैं। 


paush purnima 2024 do these work on purnima 

Share this story