Samachar Nama
×

बेहद नुकसान पहुंचाते हैं कुंडली के ये दोष, जानिए इनके आसान उपाय

remedies for kundli dosh how to remove dosh of kundli know here

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी के जीवन में ज्योतिष और कुंडली का विशेष महत्व होता हैं वही ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि अगर किसी की कुंडली में दोष हो तो उसे जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं इसके चलते व्यक्ति को नौकरी कारोबार, परिवार में कई तरह के नुकसान भी उठाने पड़ते हैं।

remedies for kundli dosh how to remove dosh of kundli know here

शास्त्रों के अनुसार जब किसी जातक की कुंडली में कोई अशुभ ग्रह किसी शुभ ग्रह के साथ संयोजन करता हैं तो उस स्थिति में कुंडली दोष का निर्माण होता हैं ज्योतिष अनुसार कुछ विशेष उपाय करके कुंडली के इन दोषों से मुक्ति मिल सकती हैं तो आज हम आपको उन्हीं से बचने के उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

remedies for kundli dosh how to remove dosh of kundli know here

जो लोग हर साल पितृपक्ष में पितरों का श्राद्ध नहीं करते हैं श्राद्ध कर्म में भाग नहीं लेते हैं अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पूजा पाठ नहीं करते हैं उन पर यह पितृदोष हावी हो जाता हैं इससे व्यक्ति के जीवन में तमाम तरह की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं और आ​र्थिक स्थिति खराब होने के साथ ही घर में क्लेश बढ़ने लगता हैं। पितृदोष से मुक्ति पाने के लिए आप रोजाना कौवों और पक्षियों को खाना खिलाएं। अमावस्या के दिन सफेद गाय को हरी घास चारे में खिलाएं। पूरे विधि विधान के साथ किसी विद्वान ज्योतिषी से पितृदोष निवारण पूजा कराएं। काशी और गया में अपने दिवंगत पूर्वजों का तर्पण करें। 

remedies for kundli dosh how to remove dosh of kundli know here
किसी भी शादीशुदा जोड़े के सफल सुखद वैवाहिक जीवन के लिए जरूरी हैं कि दोनों की कुंडली में मंगल दोष ना हो। अगर किसी एक की कुंडली में मंगल दोष है तो विवाह के बाद रिश्तों में प्रतिकूल प्रभाव दिखाई देने लगते हैं जब भी कुंडली में प्रथम चतुर्थ , सप्तम , अष्टम अथवा द्वादश भाव में मंगल होता हैं तब मांगलिक दोष लगता हैं मंगल ग्रह के लिए अग्नि अनुष्ठान करें मंगलवार के दिन मंदिर में देवी दुर्गा की पूजा करें और दीपक जलाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें विधिवत मांगलिक दोष निवारण की पूजा करवाएं। 
remedies for kundli dosh how to remove dosh of kundli know here

Share this story