Samachar Nama
×

कुंडली का मजबूत चंद्रमा देता है सुख समृद्धि और आराम

astro tips for strong moon in kundli 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी के जीवन में ग्रह नक्षत्र और कुंडली का विशेष महत्व होता हैं अगर किसी जातक की कुंडली के सभी ग्रह मजबूत हैं और शुभ फल प्रदान कर रहे हैं तो इसका असर जीवन पर भी देखने को मिलता हैं लेकिन वही अगर कुंडली का कोई ग्रह कमजोर स्थिति में है और ये नकारात्मक असर छोड़ रहे हैं तो इसका असर भी जीवन पर बराबर देखने को मिलता हैं।

astro tips for strong moon in kundli 

ज्योतिषशास्त्र में चंद्रमा को बेहद महत्वपूर्ण बताया गया हैं ये मन का कारक माना  जाता हैं। चंद्रमा मन, भावनाओं, स्वभाव, स्वास्थ्य और मातृत्व का प्रतिनधित्व करता हैं ऐसे में अगर किसी की कुंडली का ये ग्रह कमजोर है और अशुभ फल प्रदान कर रहा हैं तो जातक को कई सारी समस्याओं से जूझना पड़ सकता हैं ऐसे में अगर आप चंद्रमा को मजबूत करना चाहते हैं और इसके शुभ फल की इच्छा रखते हैं तो आप कुछ उपायों को कर सकते हैं, तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा कुंडली के चंद्रमा को मजबूत करने के उपाय बता रहे हैं। 

astro tips for strong moon in kundli 

कुंडली के चंद्रमा को ऐसे करें मजबूत—
अगर किसी जातक की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति बिगड़ गई हैं या फिर ये अशुभ फल प्रदान कर रहा हैं तो ऐसे में जातक को अपनी माता की सेवा करनी चाहिए। माना जाता है मां आपकी सेवा से प्रसन्न होकर जो आशीर्वाद आपको प्रदान करेंगी उससे कुंडली का चंद्रमा मजबूत हो जाएगा और शुभ असर देने लगेगा।

astro tips for strong moon in kundli 

इसके अलावा चंद्रमा को मजबूत करने के लिए आप सोमवार के दिन सफेद चीजों का दान करें साथ ही चंद्र देव की पूजा कर उन्हें जल अर्पित करें ऐसा करने से भी लाभ मिलता हैं। कुंडली के चंद्रमा को मजबूत करने के लिए शिव पूजा भी उत्तम मानी जाती हैं। 

astro tips for strong moon in kundli 

Share this story