Samachar Nama
×

आज से हुई चैत्र महीने की शुरुआत, जानें इस महीने की महिमा और ​जरूरी बातें 

​​​​​​​

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में वैसे तो हर महीने को महत्व दिया गया है लेकिन चैत्र मास बेहद ही खास माना गया है जो कि हिंदू नववर्ष का पहला महीना होता है। इसे नए साल के तौर पर मनाया जाता है। यानी चैत्र माह हिंदू पंचांग का पहला महीना है जिससे हिंदू नववर्ष का आरंभ होता है। आपको बता दें कि यह महीना होली के बाद से शुरू हो जाता है।

इस बार चैत्र माह 15 मार्च दिन शनिवार यानी आज से आरंभ हो चुका है और इसका समापन 12 अप्रैल को हो जाएगा। ज्योतिष की मानें तो चैत्र माह में सूर्य अपनी उच्च राशि यानी मेष में प्रवेश करता है। इस महीने को भक्ति भाव और संयम का महीना माना गया है। सनातन धर्म में साल का पहला महीना यानी चैत्र माह महत्वपूर्ण बताया गया है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा चैत्र माह से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान ब्रह्माजी ने चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से ही सृष्टि की रचना आरंभ की थी। ऐसा कहा जाता है कि इसी दिन भगवान विष्णु ने दशावतार में सबसे पहले मत्स्य अवतार लेकर प्रलयकाल में मनु की नाव को सुरक्षित जगह पहुंचाया था। 

chaitra month 2025 date muhurta and rules 

चैत्र माह में दूध का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इस महीने में दूध का सेवन सेहत के लिए हानिकारक साबित होता है। इस महीने दही और मिसरी का सेवन जरूर करें। इसे स्वास्थ्य लाभ मिलता है। इस महीने में तली भुनी चीजों का सेवन कम करें वरना पेट संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

chaitra month 2025 date muhurta and rules 

Share this story