Samachar Nama
×

कुंडली का ये योग होता है बेहद प्रभावशाली, गरीब को भी बना सकता है अकूत संपत्ति का मालिक

Kundli akhand samrajya yoga benefits  of akhand samrajya yog

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी के जीवन में ज्योतिषशास्त्र और कुंडली का विशेष महत्व होता हैं वही ज्योतिष के अनुसार कुंडली के शुभ योग, दोष और भाव का खास महत्व होता है कुंडली में कोई भी योग ग्रहों और भावों के मिलने से बनता है कुंडली के भावों में ग्रहों की शुभ स्थिति से शुभ योग बनता है जबकि अशुभ ग्रहों के कारण कुंडली में अशुभ योग बनते हैं वैसे तो ज्योतिष में बहुत सारे योगों के बारे में बताया गया है मगर उनमें से कुछ बेहद ही शुभ माने जाते हैं उन्हीं में से एक है अखंड साम्राज्य योग, तो आज हम आपको अखंड साम्राज्य योग के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 
 Kundli akhand samrajya yoga benefits  of akhand samrajya yog
अखंड साम्राज्य योग बेहद ही शुभ होता है इस योग की वजह से जातक को धन दौलत और सुख समृद्धि मिलती है जिस जातक की कुंडली में यह योग होता है उसे भाग्य का पूरा सहयोग मिलता है गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद भी ऐसे लोगों को मां लक्ष्मी की कृपा से दिन रात तरक्की होती हैं इसके अलावा ऐसे लोग जीवन के हर सुख का आनंद लेते हैं इतना ही नहीं, अखंड साम्राज्य योग वाले लोग एक सफल  राजनेता भी बनते हैं इस योग का प्रभाव 75 साल की उम्र तक रहता हैं।

Kundli akhand samrajya yoga benefits  of akhand samrajya yog

ज्योतिष अनुसार वृषभ, सिंह, वृश्चिक और कुंभ लग्न की कुंडली में अखंड साम्राज्य योग बनता है जब कुंडली में बृहस्पति दूसरे, पांचवे या ग्यारहवें भाव का स्वामी होता है तब इस योग का निर्माण होता है इसके अलावा अगर कुंडली के दूसरे, 9वें और 11वें भाव में चंद्रमा, बृहस्पति के साथ मजबूत स्थिति में है तो अखंड साम्राज्य योग बनता है यह दुर्लभ योग तभी बनता है जब कुंडली के दूसरे, 10वें और 11वें भाव के स्वामी ग्रह एक साथ केंद्र में हो।  

Kundli akhand samrajya yoga benefits  of akhand samrajya yog

जिस जातक की कुंडली में अखंड साम्राज्य योग बनता है उसे जीवनभर धन की कमी नहीं रहती है ऐसे लोगों को पिता की संपत्ति पर भी पूरा अधिकार रहता है इसके अलावा इस योग के प्रभाव से इंसान करियर और बिजनेस में जबरदस्त सफलता हासिल करता है इस योग के प्रभाव से जातक जीवन में हर तरह की सुख सुविधा का आनंद लेता हैं। 

Kundli akhand samrajya yoga benefits  of akhand samrajya yog

Share this story

Tags