Samachar Nama
×

18 अक्टूबर से बदल रही गुरु बृहस्पति की चाल, जानिए किन राशियों पर होगा असर

margi guru from October 18 the movement of dev guru Jupiter is changing these zodiac signs will be affecred

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी के जीवन में ज्योतिषशास्त्र और ग्रह नक्षत्रों का विशेष महत्व होता हैं वही देव गुरु बृहस्पति कुछ ही दिनों बाद मार्गी होने जा रहे हैं ज्योतिषशास्त्र के अनुसार गुरु के चाल परिवर्तन को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं गुरु को सुख समृद्धि और ज्ञान का भी कारक माना गया हैं

margi guru from October 18 the movement of dev guru Jupiter is changing these zodiac signs will be affecred

वर्तमान में गुरु वक्री अवस्था में मकर राशि पर संचार कर रहे हैं वही शनि की स्वराशि मकर में गुरु 120 दिनों बाद मार्गी होने जा रहे हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि देव गुरु बृहस्पति की चाल परिवर्तन से किन राशियों पर इसका अधिक असर होगा, तो आइए जानते हैं। 

margi guru from October 18 the movement of dev guru Jupiter is changing these zodiac signs will be affecred
आपको बता दें कि ज्योतिष गणना के अनुसार गुरु 20 जून 2021 को कुंभ राशि में वक्री हुए थे। गुरु 120 दिन बाद अब मकर राशि में मार्गी ​होने जा रहे हैं हिंदू धर्म पंचांग के मुताबिक 18 अक्टूबर 2021 दिन मंगलवार को गुरु वक्री से मार्गी होंगे। मकर राशि को गुरु की नीच राशि माना जाता हैं। वही गुरु मार्गी होने के बाद कुछ राशि वालों को शुभ परिणाम देंगे। ज्योतिष अनुसार मार्गी गुरु कर्क, धनु और मीन राशि वालों को नौकरी में तरक्की, मकान और वाहन सुख प्रदान कर सकते हैं इसके साथ ही कन्या और वृश्चिक राशि वालों को मिले जुले परिणाम प्राप्त होंगे।

margi guru from October 18 the movement of dev guru Jupiter is changing these zodiac signs will be affecred

वृषभ,सिंह और मकर राशि वालों को इस दौरान स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत हैं मीन राशि वालों को शिक्षा और कारोबार के क्षेत्र में उत्तम परिणाम प्राप्त होगा। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक धनु और मीन राशि को गुरु की स्वराशि माना जाता हैं वही कर्क राशि में गुरु उच्च के माने जाते हैं इसके साथ ही गुरु को पुनर्वसु, विशाखा, पूर्वा और भाद्रपद नक्षत्र का स्वामी माना गया हैं। 

margi guru from October 18 the movement of dev guru Jupiter is changing these zodiac signs will be affecred

Share this story