Samachar Nama
×

कुंडली में हो कमजोर बुध तो मिलते है ये अशुभ संकेत, जानिए मजबूत करने के उपाय

Budh graha auspicious symptoms remedy to make strong mercury planet in kundali 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हर किसी के जीवन में ग्रहों और नक्षत्रों का विशेष महत्व होता है वही ग्रहों का शुभ अशुभ प्रभाव मनुष्य के जीवन पर भी पड़ता है नवग्रहों में बुध को सभी ग्रहों का राजकुमार माना जाता है वही ज्योतिष में बुध बुद्धि, कारोबार, वाणी, त्वचा धन का कारक माना गया है आपको बता दें कि बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि के स्वामी है जिनकी कुंडली में ये ग्रह मजबूत स्थिति में होता है

Budh graha auspicious symptoms remedy to make strong mercury planet in kundali 

उन्हें कारोबार और नौकरी में सफलता हासिल होती है वही कमजोर बुध परेशानियों का मुख्य कारण होता है ये मनुष्य के जीवन में चारों ओर से समस्याओं को लाता है जिससे व्यक्ति का जीवन बुरी तरह से बर्बाद हो जाता है ऐसे में बुध को मजबूत करने के कुछ उपायों को आजमाना जरूरी होता है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा कुंडली में बुध को मजबूत करने के अचूक उपायों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Budh graha auspicious symptoms remedy to make strong mercury planet in kundali 

अगर किसी के जीवन में अचानक धन की कमी होने लगे, और व्यक्ति कर्ज के बोझ में दबने लगे तो ऐसे में कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर हो सकती है वही अगर बुध अशुभ हो तो जातक की वाणी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है ऐसे लोग अपनी बातों को दूसरों के सामने सही तरीके से नहीं रख पाते हैं और उनका दिल दुखा देते हैं आपको बता दें कि दुर्बल बुध के कारण जातक को त्वचा संबंधी रोग होते रहते हैं उसके चेहरे का तेज चला जाता है वही अगर कुंडली में बुध कमजोर स्थिति में होता है तो जातक को कारोबार और नौकरी में परेशानियों का सामना करना पड़ता है और तमाम कोशिशों के बाद भी करियर में सफलता नहीं मिल पाती है। कमजोर बुध आत्मविश्वास को घटा देता है ऐसी स्थिति में जातक निर्माण भी नहीं ले पाता है बुद्धि काम नहीं करती है साथ ही पढ़ाई लिखाई पर भी इसका असर देखने को मिलता है। 

Budh graha auspicious symptoms remedy to make strong mercury planet in kundali 

जानिए अचूक उपाय-
आपको बता दें कि कमजोर बुध को मजबूत करने के लिए आप हर बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं। पालक का दान करना उत्तम होता है आर्थिक तंगी दूर करने के लिए बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश को दूर्वा अर्पित करें ऐसा करने से बुध की स्थिति मजबूत हो जाती है और करियर में भी सफलता हासिल होती है। 

Budh graha auspicious symptoms remedy to make strong mercury planet in kundali 

Share this story