Surya mantra jaap: रोजाना करें सूर्यदेव के इन मंत्रों का जाप, सभी इच्छाएं होंगी पूरी
हिंदू धर्म में पूजा पाठ और मंत्र जाप को विशेष महत्व दिया जाता हैं वही भगवान सूर्यदेव को जगत की आत्मा कहा जाता हैं ये जगत के कर्ता धर्ता हैं और पृथ्वी पर जीवन सूर्य से ही मिलता हैं मान्यताओं के मुताबिक रविवार का दिन सूर्य देव का होता हैं लेकिन रोजाना भी सूर्य पूजा करके जातक शुभ फलों को प्राप्त कर सकता हैं
भगवान सूर्य देव की विधि विधान के साथ पूजा की जाती हैं ऐसा करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं साथ ही प्रभु की कृपा भी प्राप्त होती हैं ऋग्वेद के अनुसार सूर्य का स्थान बहुत महत्वपूर्ण हैं इनकी पूजा करने से जातक को कई लाभ प्राप्त होते हैं तो आज हम आपको सूर्यदेव के मंत्रों के जाप के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।
भगवान सूर्य की पूजा करते समय उनकी आरती और चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए इससे सूर्यदेव बहुत प्रसन्न हो जाते हैं इसके साथ ही उनके मंत्रों का जाप भी करना खास होता हैं सूर्यदेव की पूजा करते समय सूर्य मंत्र का जाप 108 बार करना चाहिए। ऐसा करने से जातक को मनचाहा फल मिलता हैं अगर आप सूर्यदेव व मंत्रों का जाप करते हैं तो सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं सूर्य मंत्रों का उच्चारण आप सूर्य देव की पूजा के दौरान कर सकते हैं।
यहां पढ़ें भगवान सूर्य देव का मंत्र—
ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।
ॐ सूर्याय नम: ।
ॐ घृणि सूर्याय नम: ।

