Samachar Nama
×

Surya Grahan 2024 अब कुछ ही देर में लगने वाला है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, अशुभ प्रभाव से बचाएंगे ये काम 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आज यानी 2 अक्टूबर को साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है जो कि जो कि आज रात 9 बजकर 12 मिनट से लगेगा और इसका समापन देर रात 3 बजकर 17 मिनट पर हो जाएगा। इस साल लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। यही कारण है कि इसका सूतक काल भी भारत में मान्य नहीं होगा।

Surya grahan 2024 do these upay on surya grahan

लेकिन सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव देखे जा सकते हैं आपको बता दें कि साल के आखिरी सूर्य ग्रहण से धन, सेहत और रिश्तों पर संकट पड़ सकता है ऐसे में इनसे बचने के लिए हम आपके लिए कुछ आसान उपाय लेकर आए हैं तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में। 

Surya grahan 2024 do these upay on surya grahan

सूर्य ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव से बचने के उपाय—
सनातन धर्म में हरि सुमिरन को सूर्य ग्रहण के प्रभाव को रोकने या दूर करने वाला सबसे असरदार उपाय बताया गया है। ऐसे में ग्रहण के दौरान भगवान के नाम का स्मरण जरूर करें। ऐसा करने से जीवन पर ग्रहण का प्रभाव नहीं के बराबर पड़ता है। ग्रहण के बाद पवित्र नदियों, सरोवरों और तालाबों में स्नान जरूर करना चाहिए माना जाता है कि इससे ग्रहण का असर कम हो जाता है

Surya grahan 2024 do these upay on surya grahan

वही स्नान के बाद गरीबों और जरूरतमंदों को दान जरूर करें इस दिन अन्न, धन, वस्त्र आदि का दान आप कर सकते हैं सूर्य ग्रहण के बाद स्नान कर मंदिर जाए और भगवान के दर्शन व उनका पूजन जरूर करें। भगवान के समक्ष बैठकर मंत्र जाप मन ही मन करें। ऐसा करने से नकारात्मकता दूर हो जाती है। 


Surya grahan 2024 do these upay on surya grahan

Share this story