Samachar Nama
×

Shiv puja vidhi: सोमवार को इस विधि से करें शिव पूजा, सुख समृद्धि की होगी प्राप्ति

हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिनों को किसी न किसी देवी देवता की पूजा अर्चना के लिए विशेष माना गया हैं वही सोमवार का दिन शिव पूजा के लिए विशेष होता हैं और आज सोमवार है यानी शिव का दिन हैं। इन्हें भोले भंडारी भी कहा जाता हैं आज का दिन शिव पूजा को
Shiv puja vidhi: सोमवार को इस विधि से करें शिव पूजा, सुख समृद्धि की होगी प्राप्ति

हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिनों को किसी न किसी देवी देवता की पूजा अर्चना के लिए विशेष माना गया हैं वही सोमवार का दिन शिव पूजा के लिए विशेष होता हैं और आज सोमवार है यानी शिव का दिन हैं। इन्हें भोले भंडारी भी कहा जाता हैं आज का दिन शिव पूजा को समर्पित होता हैंShiv puja vidhi: सोमवार को इस विधि से करें शिव पूजा, सुख समृद्धि की होगी प्राप्ति आज के दिन शिव की पूजा करने से भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं ऐसी मान्यता है कि अगर इनकी पूजा विधि पूर्वक की जाए तो जातक को शुभ फलों की प्राप्ति होती हैं अगर शिव को उनकी प्रिय वस्तुओं का भोग लगाया जाए तो उन्हें व्रत का पूजा फल भी प्राप्त होता हैंShiv puja vidhi: सोमवार को इस विधि से करें शिव पूजा, सुख समृद्धि की होगी प्राप्ति वही कुंवारी कन्याएं शिव का 16 सोमवार का व्रत भी करती हैं जिससे उनको शिव जैसा वर प्राप्त होता हैं ऐसे में अगर आप भी सोमवार के दिन व्रत कर रहे हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख में शिव पूजन की सम्पूर्ण विधि बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।Shiv puja vidhi: सोमवार को इस विधि से करें शिव पूजा, सुख समृद्धि की होगी प्राप्ति

जानिए शिव पूजन की सम्पूर्ण विधि—
आपको बता दें कि सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाएं। ​नित्यकर्मों को पूरा कर स्नानादि कर निवृत्त हो जाएं। फिर पूजा घर में जाए या फिर मंदिर जाएं। यहां पर शिव समेत मां पार्वती और नंदी को गंगाजल और दूध अर्पित करें। शिवलिंग पर घतूरा, भांग , आलू, चंदन, चावल अर्पित करें। सभी को तिलक लगाएं। Shiv puja vidhi: सोमवार को इस विधि से करें शिव पूजा, सुख समृद्धि की होगी प्राप्तिफिर धूप, दीपक जलाएं। सबसे पहले श्री गणेश की आरती करें फिर शिव की आरती उतारें। भगवान शिव को घी, शक्कर या प्रसाद का भोग लगाएं। इसके बाद सभी में प्रसाद बांटे। शिव को बिल्व पत्र बहुत अधिक प्रिय हैं इन्हें अर्पित करने से शिव जी प्रसन्न हो जाते हैं भगवान भोलेनाथ के पूजन के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे शांति और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती हैं।Shiv puja vidhi: सोमवार को इस विधि से करें शिव पूजा, सुख समृद्धि की होगी प्राप्ति

 

Share this story