Samachar Nama
×

मंगलवार व्रत से जुड़े नियम, पालन करने से ही प्रसन्न होंगे हनुमान

Tuesday vrat niyam and significance

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा को समर्पित होता हैं वही मंगलवार का दिन भगवान हनुमान और मंगल ग्रह को समर्पित होता हैं इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती हैं। 

Tuesday vrat niyam and significance

ऐसे में अगर आप आज के दिन उपवास रख रहे हैं तो इससे जुड़े नियमों के बारे में भी जान लें। मान्यता है कि मंगलवार के दिन उपवास रखने के साथ ही अगर कुछ नियमों का पालन किया जाए तभी हनुमान जी प्रसन्न होकर कृपा करते हैं और साधक के सभी कष्टों को दूर कर देते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मंगलवार व्रत से जुड़े नियम। 

Tuesday vrat niyam and significance

मंगलवार व्रत के नियम—
अगर आप मंगलवार के दिन उपवास करने की सोच रहे हैं तो आप किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से इसका आरंभ कर सकते हैं अगर आपकी कोई विशेष कामना हैं जिसे पूरा करने के लिए आप यह उपवास कर रहे हैं तो ऐसे में आप 21 या फिर 45 मंगलवार तक व्रत करें। इसके बाद व्रत का उद्यापन कर अपने व्रत को पूर्ण करें। इस दिन व्रत करने वालों को पवित्रता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

Tuesday vrat niyam and significance

अगर आप आज के दिन व्रत कर रहे हैं तो मन और मस्तिक दोनों को शांत बनाए रखें। अधिक से अधिक वक्त तक भगवान का स्मरण करें। इस दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसे में आप व्रत के दौरान फलाहार कर सकते हैं।

Tuesday vrat niyam and significance

मंगलवार का उपवास रखने वालों को काले या फिर सफेद रंग के वस्त्रों को नहीं धारण करना चाहिए। इस दिन पूजा में आप लाल रंग के वस्त्र ही धारण करें और व्रत रखने वाले एक ही बार भोजन ग्रहण करें। इस दिन हनुमान पूजन के बाद ही अन्न ग्रहण करें अगर आप इन नियमों का पालन करते हुए उपवास रखते हैं तो आपको हनुमत कृपा जरूर मिलेगी। 
Tuesday vrat niyam and significance

Share this story