Samachar Nama
×

गुरुवार की सुबह पढ़ें श्री साईं आरती, मनोवांछित फल की होगी प्राप्ति 

recite shri sai aarti on Thursday sai puja 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में हफ्ते का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा को समर्पित किया गया हैं। वही गुरुवार का दिन भगवान श्री हरि विष्णु के साथ साथ श्री साईं बाबा की पूजा के लिए भी श्रेष्ठ माना गया हैं। इस दिन भक्त साईं बाबा की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं। 

recite shri sai aarti on Thursday sai puja 

मान्यता है कि ऐसा करने से बाबा का आशीर्वाद सदा भक्तों पर बना रहता हैं लेकिन अगर आज के दिन साईं बाबा की पूजा में उनकी आरती का पाठ किया जाए तो वे शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों को मनवांछित फल प्रदान करते हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं श्री साईं बाबा आरती। 

recite shri sai aarti on Thursday sai puja 

श्री साईं बाबा आरती—

आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की ।
जा की कृपा विपुल सुखकारी, दु:ख शोक, संकट, भयहारी ॥

आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की ।

शिरडी में अवतार रचाया, चमत्कार से तत्व दिखाया ।
कितने भक्त चरण पर आये, वे सुख शान्ति चिरंतन पाये ॥

आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की ।

भाव धरै जो मन में जैसा, पावत अनुभव वो ही वैसा ।
गुरु की उदी लगावे तन को, समाधान लाभत उस मन को ॥

recite shri sai aarti on Thursday sai puja 

आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की ।

साईं नाम सदा जो गावे, सो फल जग में शाश्वत पावे ।
गुरुवासर करि पूजा-सेवा, उस पर कृपा करत गुरुदेवा ॥

आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की ।

राम, कृष्ण, हनुमान रुप में, दे दर्शन, जानत जो मन में ।
विविध धर्म के सेवक आते, दर्शन कर इच्छित फल पाते ॥

आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की ।

जै बोलो साईं बाबा की, जै बोलो अवधूत गुरु की ।
‘साईंदास’ आरती को गावै, घर में बसि सुख, मंगल पावे ॥

आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की ।

recite shri sai aarti on Thursday sai puja 

Share this story